लक्ष्मण का दावा, आने वाले दिनों में भारतीय क्रिकेट में देखने को मिलेगा ये बदलाव

VVS Laxman on T20 Specialist in Team India: वीवीएस लक्ष्मण ने गुरुवार को कहा कि भारत टी20 विशेषज्ञों को टीम में शामिल करने पर ध्यान देगा क्योंकि वह विश्व कप में एक और विफलता के बाद सुधार करना चाहता है। उनके मुताबिक आने वाले दिनों में टी20 विशेषज्ञ खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा होगा।

वीवीएस लक्ष्मण

कार्यवाहक मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने गुरुवार को कहा कि भारत टी20 विशेषज्ञों को टीम में शामिल करने पर ध्यान देगा क्योंकि वह विश्व कप में एक और विफलता के बाद सुधार करना चाहता है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया में अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीतने वाले इंग्लैंड ने निडर क्रिकेट खेलकर नए मानदंड स्थापित किए हैं।

इंग्लैंड के पास 11वें नंबर तक बल्लेबाज हैं और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में प्रमुख तेज गेंदबाज मार्क वुड की अनुपस्थिति में भी उनके पास सात गेंदबाजी विकल्प थे। न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे से पहले मीडिया से बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि टी20 क्रिकेट में बहुआयामी खिलाड़ियों की जरूरत है।राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख ने शुक्रवार को होने वाले पहले टी20 से पूर्व कहा, ‘‘सफेद गेंद के क्रिकेट में आपको विशेषज्ञ खिलाड़ियों की

आवश्यकता होती है और भविष्य में टी20 क्रिकेट में आप बहुत अधिक टी20 विशेषज्ञ खिलाड़ियों को देखेंगे। टी20 क्रिकेट ने वर्षों से हमें दिखाया है कि आपको बहुआयामी क्रिकेटरों की आवश्यकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो बल्लेबाजी कर सकते हैं और ऐसे बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजी कर सकते हैं। बल्लेबाजी करने वाले गेंदबाजों की अधिक संख्या से टीम को गहराई मिलती है और बल्लेबाज क्रीज पर स्वतंत्र होकर खेल सकते हैं।’’

End Of Feed