श्रीलंकाई टीम में बड़ा बदलाव, इन दो दिग्गजों को मिली टी20 और वनडे की कमान

Sri Lanka new captain: भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंका की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। टीम ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए टी20 और वनडे टीम के कप्तान को बदल दिया है।

वानिंदु हसरंगा (फोटो- ICC)

Sri Lanka new captain: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने अपने संभावित स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इसमें दोनों ही फॉर्मेंट के कप्तानों में बदलाव किया गया है। क्रिकेट बोर्ड ने मिस्ट्री स्पिनर वानिंदु हसरंगा को टी20 कप्तान बनाया है। वहीं कुसल मेंडिस को वनडे की कमान सौंपी गई है।

संबंधित खबरें

जबकि मेंडिस के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व का थोड़ा अनुभव है, हसरंगा ने कभी भी किसी भी प्रारूप में लंकाई लायंस का नेतृत्व नहीं किया है। मेंडिस को भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कप्तान दासुन शनाका के चोटिल होने के बाद कप्तान नियुक्त किया गया था। उन्होंने कुल 7 मैचों में टीम का नेतृत्व किया जिसमें से टीम को केवल दो में जीत हासिल हुई। ऐसे में उनके लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है।

संबंधित खबरें

असलंका को बनाया गया उप-कप्तान

संबंधित खबरें
End Of Feed