ICC World Cup Qualifier: वनिंदु हसरंगा का जारी है धमाल, बने ये कारनामा करने वाले पहले स्पिनर
वनिंदु हसरंगा ने आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में धमाकेदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वकार यूनिस के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
वनिंदु हसरंगा (साभार ICC)
तीन मैच में चटकाए 16 विकेट, जड़ी पंजों की हैट्रिक
हसरंगा ने टूर्नामेंट में यूएई के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में विकेटों का छक्का जड़कर की थी। यूएई के खिलाफ उन्होंने 24 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। इसके बाद ओमान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उन्होंने महज 13 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनका शानदार फॉर्म रविवार को आयरलैंड के खिलाफ जारी रहा। आयरलैंड के खिलाफ वो महंगे साबित हुए और 79 रन देकर 5 विकेट अपनी झोली में डालने में सफल रहे। तीन मैच में हसरंगा 7.25 के औसत से 16 विकेट चटका चुके हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाकर पहले पायदान पर काबिज हो गए हैं।
की वकार यूनिस के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
हसरंगा से पहले वनडे क्रिकेट में लगातार तीन मैच में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने साल 1990 में किया था। हसरंगा अब वकार की बराबरी पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में एंट्रर्यू बलबर्नी, हैरी ट्रेक्टर, गेराथ डेलानी, मार्क अडेर और जोशुआ लिटिल के विकेट अपने नाम किए। हसरंगा वनडे क्रिकेट इतिहास में लगातार तीन मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए हैं।
5 विकेट के लिए दूसरा सबसे शर्मनाक
हसरंगा वनडे क्रिकेट में मैच में सबसे ज्यादा रन देकर पांच विकेट चटकाने के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के आदिल राशिद के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन देकर पांच विकेट लेने का अनचाहा विश्व रिकॉर्ड दर्ज है।
लगातार पांच मैच में सबसे ज्यादा विकेट
वनिंदु हसरंगा के नाम पिछले पांच वनडे मैच में 21 विकेट हो गए हैं। लगातार पांच मैच में उनसे ज्यादा विकेट दुनिया के किसी गेंदबाज ने नहीं लिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
ZIM vs AFG 2nd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
PAK vs ZIM 2nd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
EXPLAINED: क्या टीम के लिए कप्तानी छोड़ देना ही रोहित शर्मा की होगी सबसे बड़ी कुर्बानी?
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited