ICC World Cup Qualifier: वनडे वर्ल्ड कप से पहले घातक गेंदबाजी कर रहा है ये श्रीलंकाई खिलाड़ी

ICC World Cup Qualifier, Sri Lanka Allrounder: जिमबाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स में श्रीलंकाई टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाइ कर लिया है। क्वालीफाइ मुकाबले के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ी ने घातक गेंदबाजी कर सब को हैरान कर दिया है।

श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- ICC Twitter)

ICC World Cup Qualifier, Sri Lanka Allrounder: 5 अक्टूकर से भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर सभी टीमों ने तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। टूर्नामेंट के लिए 8 टीमों की पहले ही एंट्री हो चुकी थी। अब क्वालीफायर के माध्यम से श्रीलंका टीम भी वनडे वर्ल्ड कप में पहुंच गई है। बचे एक जगह के लिए संघर्ष जारी है। इस दिनों जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स मुकाबले में सभी बल्लेबाजों के सामने श्रीलंका का खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा घातक गेंदबाजी कर रहा है। वनडे वर्ल्ड कप से पहले उनके घातक गेंदबाजी को लेकर चर्चा हो रही है। वे क्वालीफायर और सुपर सिक्स के टॉप विकेटर हैं।

End Of Feed