IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर टूर्नामेंट से हो सकता है बाहर

Wanindu Hasaranga IPL 2024 update: सनराइजर्स हैदराबाद का श्रीलंका की टी20 कप्तान वानिंदु हसरंगा का इंतजार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। स्टार ऑलराउंडर अभी तक आईपीएल 2024 के लिए ऑरेंज आर्मी के कैंप से नहीं जु़ड़ा है।

Wanindu Hasaranga

वानिंदु हसरंगा (फोटो- IPL/BCCI/X)

मुख्य बातें
  • सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बुरी खबर
  • वानिंद हसरंगा के आगमन में हो सकती है देरी
  • आईपीएल की जगह दुबई जाएगा स्टार खिलाड़ी

Wanindu Hasaranga IPL 2024 update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अपने दूसरे मुकाबले में रनों की झड़ी लगाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल आईपीएल 2024 के लिए स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा के भारत आगमन पर अभी तक कोई स्पष्ट तारीख सामने नहीं आई है। टेस्ट संन्यास से बाहर आने के फैसले के बाद इस स्टार ऑलराउंडर के टी20 लीग में देर से आने की पुष्टि हुई थी। वह टखने की समस्या से जूझ रहे हैं और अगर वह अनफिट रहे तो इस सीजन से पूरी तरह से बाहर हो सकते हैं।

क्रिकबज ने बताया है कि हसरंगा जल्द ही चेकअप के लिए दुबई जाएंगे। भले ही उन्हें मंजूरी मिल जाए, हसरंगा श्रीलंका-बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला की समाप्ति से पहले भारत में नहीं उतर सकते क्योंकि वह टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में हैदराबाद को हसरंगा के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।

मैनेजर को हसरंगा की वापसी पर पूरा भरोसा

क्रिकबज से बात करते हुए हसरंगा के मैनेजर ने कहा कि वह देर-सबेर SRH के कैंप में शामिल होंगे और कम सैलरी उन्हें टी20 लीग से दूर नहीं रखेगी। यह ऑलराउंडर आईपीएल 2024 की नीलामी में 1.50 करोड़ रुपये में SRH में शामिल हुआ। वह आईपीएल 2022 मेगा-नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में आरसीबी में शामिल हुए थे और उनके साथ दो साल का कार्यकाल था।

हसरंगा के मैनेजर ने कहा कि "वह जल्द ही शामिल होंगे। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि वह निश्चित रूप से टीम में शामिल होंगे। यदि पैसा एक फैक्टर होता, तो हम 2 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर नामांकन कर सकते थे। इसके अलावा, कम गेम का मतलब कम पैसा है। उन्हें टखने की चोट का ध्यान रखना होगा वे टीम के कप्तान भी हैं।'

RCB vs KKR: आरसीबी के कप्तान ने पिच पर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले- 'दूसरी पारी में बल्लेबाजी हो गई थी आसान'

सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक खेले 2 मैचों में से एक में जीत हासिल की है। ऑरेंज आर्मी ने अपने सीज़न की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार के साथ की। 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, SRH कुल स्कोर के करीब पहुंच गया लेकिन सिर्फ 4 रनों से चूक गया।हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीज़न के अपने दूसरे गेम में रिकॉर्ड तोड़ दिए और बोर्ड पर कुल 277/3 का स्कोर खड़ा किया। यह आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन 31 रनों से हार गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited