श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, आईसीसी ने हसरंगा को किया निलंबित, अब बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे टेस्ट
Wanindu Hasaranga: वानिंदु हसरंगा को आईसीसी ने दो टेस्ट मैच के लिए निलंबित कर दिया है। श्रीलंका टीम के लिए यह बड़ा झटका है अब वह बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे।

वानिंदु हसरंगा (साभार-ICC)
Wanindu Hasaranga: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला से निलंबित किये जाने के बाद आल राउंडर वानिंदु हसारंगा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरूआती मुकाबलों में उपलब्ध हो सकते हैं। हसारंगा ने पिछले साल अगस्त में सफेद गेंद के क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए लंबे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी लेकिन मंगलवार को उन्होंने संन्यास से वापसी कर ली थी जब इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए श्रीलंका की 17 सदस्यीय टीम में चुना गया।
आईसीसी ने सूचित किया कि हसारंगा ने आठ ‘डिमैरिट अंक’ की दहलीज पर पहुंच गये जिन्हें खिलाड़ियों की आचार संहिता के अनुच्छेद 7.6 के अनुसार चार निलंबन अंक में तब्दील कर दिया जो दो टेस्ट मैच या फिर चार वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में निलंबन के बराबर हैं। आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘हसारंगा को आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के उल्लघंन का दोषी पाया गया जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायरों के फैसले के प्रति नाराजगी दिखाने से संबंधित है। ’’
आईसीसी ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ हाल में समाप्त हुए तीसरे वनडे के दौरान 37वें ओवर में हसारंगा ने मैदानी अंपायर के हाथ से अपनी कैप छीनी थी और मैच में अंपायरिंग का मजाक उड़ाया था। आईसीसी ने कहा, ‘‘उन पर फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा था और इस उल्लघंन के लिए उनके खाते में तीन डिमैरिट अंक जुड़े। इससे 24 महीने में उनके कुल आठ डिमैरिट अंक हो गये। ‘‘
हसारंगा के खाते में पहले ही पांच डिमैरिट अंक थे जिसमें से तीन पिछले महीने दाम्बुला में अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान जोड़े गये थे। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी निलंबित किया गया था। आईसीसी ने कहा, ‘‘अब वह आठ डिमैरिट अंक की दहलीज पर पहुंच गये जो संहिता के अनुच्छेद 7.6 के अनुसार चार निलंबन अंक में तब्दील हो गये। चार निलंबन अंक दो टेस्ट या चार वनडे या टी20 अंतरराष्टीय मैच में प्रतिबंध के बराबर हैं, इनमें से जो भी पहले खेला जाये। हसारंगा इस तरह बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दो टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे। ’’
इस बीच आईसीसी ने श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस पर अंपायर से हाथ मिलाते हुए उन्हें अपशब्द कहने के लिए उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया और तीन डिमैरिट अंक उनके खाते में जुड़ गये। यह उनका 24 महीने में पहला उल्लघंन है। दोनों खिलाड़ियों ने अपने अपराध और जुर्माना स्वीकार लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Who Won Yesterday IPL Match (1 April 2025), LSG vs PBKS: कल का मैच कौन जीता? Lucknow Super Giants vs Punjab Kings, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स मैच में पंजाब ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

LSG vs PBKS IPL 2025 Highlights: लखनऊ के 'नवाबों' पर भारी पड़े पंजाब के 'किंग्स', घर में घुसकर दी मात

ऊंची दुकान फीके पकवान.. ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में फिर किया निराश, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

RCB vs GT Preview: बेंगलुरु में टीम इंडिया के किंग और प्रिंस की टीमों के बीच टक्कर, गेंदबाजों के सामने होगी चुनौती

LSG vs PBKS Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited