वनिंदु हसरंगा ने छोड़ी श्रीलंका की टी20 टीम की कप्तानी, जानिए क्या है वजह

टी20 विश्व कप 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद श्रीलंका की टी20 टीम के कप्तान वनिंदु हसरंगा ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।

वनिंदु हसरंगा (साभार ICC)

मुख्य बातें
  • हसरंगा ने छोटी श्रीलंका की टी20 टीम की कप्तानी
  • कहा टीम की हित में लिया ये फैसला
  • टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 में नहीं पहुंच सका था श्रीलंका
कोलंबो:टी20 विश्व कप 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद श्रीलंका की टी20 टीम के कप्तान वनिंदु हसरंगा ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। हसरंगा को इसी साल जनवरी ये जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने 10 मैच में टीम का नेतृत्व किया। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा हसरंगा के कप्तानी छोड़ने संबंधी जारी बयान में कहा कि हसरंगा ने टीम के हित में ये फैसला लिया है। वो कप्तानी छोड़ रहे हैं और बतौर खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे।
हसरंगा ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को लिखे पत्र में कहा, एक खिलाड़ी के तौर पर मैं हमेशा श्रीलंका के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा और मैं हमेशा की तरह अपनी टीम और नेतृत्व का समर्थन करूंगा।'

टीम में बने रहेंगे हसरंगा

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी पुष्टि की है कि हसरंगा आगे भी टीम का अहम हिस्सा रहेंगे। हसरंगा ने टी20 वर्ल्ड चैंपियन भारत के खिलाफ 26 जुलाई से शुरू होने जा रही तीन मैच की टी20 सीरीज से पहले इस्तीफा दिया है। ऐसे में बोर्ड के सामने नए कप्तान की तलाश की चुनौती होगी। कौन टीम का नया कप्तान होगा इस बारे में बोर्ड ने अबतक कोई बयान नहीं जारी किया है।
End Of Feed