धोनी की राह पर एक और खिलाड़ी, श्रीलंका के धाकड़ खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
Wanindu Hasaranga Retired: एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका टीम को तगड़ा झटका लगा। टीम का धाकड़ गेंदबाज ऑलराउंडर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
वानिंदु हसरंगा। (फोटो- ICC)
Wanindu Hasaranga Retired: श्रीलंका का धाकड़ खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की राह पर चल पड़े हैं। धोनी की तरह श्रीलंका का ऑलराउंडर गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने आज यानी 15 अगस्त 2023 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। हालांकि, एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। वहीं, वानिंदु हसरंगा ने अपने सीमित ओवरों के खेल करियर को आगे बढ़ाने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। हरसंगा ने श्रीलंका क्रिकेट को संन्यास लेने के अपने फैसले की जानकारी दे दी है और बोर्ड ने उनके फैसले को स्वीकार कर लिया है।
हसरंगा को टेस्ट में नहीं मिला ज्यादा मौका
26 साल के स्टार गेंदबाज वानिंदु हसरंगा को टी20 और वनडे की तरह टेस्ट में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। उन्होंने सिर्फ 4 टेस्ट मैच की 7 पारियों में 196 रन बनाए और 4 विकेट भी चटकाए। उन्होंने 26 दिसंबर 2020 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था और उन्होंने श्रीलंका के लिए टेस्ट का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 21 अप्रैल 2021 को खेला था।
वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर में चटकाए थे सर्वाधिक विकेट
पिछले दिनों जिम्बाब्वे में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले गए थे। श्रीलंका टीम ने शानदार प्रदर्शन कर क्वालीफाद किया। इस दौरान वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा 22 विकेट चटकाए थे और श्रीलंका को क्वालीफाइंग करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited