LPL 2024: वानिंदु हसरंगा एलपीएल में करेंगे श्रीलंकाई खिलाड़ियों की अगुवाई
Wanindu Hasaranga, LPL 2024: वानिंदु हसरंगा की अगुवाई में एंजेलो मैथ्यूज, इसुरु उदाना, महीश तीक्षाना और कुसल मेंडिस जैसे श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी एक जुलाई से शुरू होने वाली लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पांचवें सत्र में विभिन्न टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे। श्रीलंका के अलावा दुनिया भर के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी इस लीग में खेलते दिखेंगे।
वानिंदु हसरंगा (Instagram)
- एलपीएल 2024 (लंका प्रीमियर लीग)
- एलपीएल का आगाज 1 जुलाई से होगा
- वानिंदु हसरंगा की अगुवाई में उतरेंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी
वानिंदु हसरंगा की अगुवाई में एंजेलो मैथ्यूज, इसुरु उदाना, महीश तीक्षाना और कुसल मेंडिस जैसे श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी एक जुलाई से शुरू होने वाली लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पांचवें सत्र में विभिन्न टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
श्रीलंका के अलावा दुनिया भर के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी इस लीग में खेलते दिखेंगे, जिनमें न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान और तास्किन अहमद, पाकिस्तान के शादाब खान और आगा सलमान, वेस्टइंडीज के आंद्रे फ्लेचर और फैबियन एलन, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद तथा दक्षिण अफ्रीका के रिले रोसेउ और रीजा हेंड्रिक्स जैसे नाम शामिल हैं।
एक जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित होने वाली इस लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स, दांबुला सिक्सर्स, गॉल मार्वल्स, जाफना किंग्स और कैंडी की फ्रेंचाइजी भाग लेगी। पांचों टीम लीग चरण में 16 जुलाई तक एक दूसरे का दो बार सामना करेंगी।
इसके प्ले ऑफ का आयोजन 18 जुलाई से होगा जबकि फाइनल 21 जुलाई का कोलंबो में खेला जायेगा। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम के अलावा इसके मैचों का आयोजन रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और कैंडी में पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
एलपीएल के टूर्नामेंट निदेशक समांथा डोड़ेवाला ने कहा, ‘‘ लंका प्रीमियर लीग हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों की असाधारण प्रतिभा मंच प्रदान करना जारी रखेगी। इसमें प्रशंसकों को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर देखने का एक और मौका मिलता है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited