LPL 2024: वानिंदु हसरंगा एलपीएल में करेंगे श्रीलंकाई खिलाड़ियों की अगुवाई

Wanindu Hasaranga, LPL 2024: वानिंदु हसरंगा की अगुवाई में एंजेलो मैथ्यूज, इसुरु उदाना, महीश तीक्षाना और कुसल मेंडिस जैसे श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी एक जुलाई से शुरू होने वाली लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पांचवें सत्र में विभिन्न टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे। श्रीलंका के अलावा दुनिया भर के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी इस लीग में खेलते दिखेंगे।

वानिंदु हसरंगा (Instagram)

मुख्य बातें
  • एलपीएल 2024 (लंका प्रीमियर लीग)
  • एलपीएल का आगाज 1 जुलाई से होगा
  • वानिंदु हसरंगा की अगुवाई में उतरेंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी

वानिंदु हसरंगा की अगुवाई में एंजेलो मैथ्यूज, इसुरु उदाना, महीश तीक्षाना और कुसल मेंडिस जैसे श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी एक जुलाई से शुरू होने वाली लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पांचवें सत्र में विभिन्न टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

श्रीलंका के अलावा दुनिया भर के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी इस लीग में खेलते दिखेंगे, जिनमें न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान और तास्किन अहमद, पाकिस्तान के शादाब खान और आगा सलमान, वेस्टइंडीज के आंद्रे फ्लेचर और फैबियन एलन, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद तथा दक्षिण अफ्रीका के रिले रोसेउ और रीजा हेंड्रिक्स जैसे नाम शामिल हैं।

एक जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित होने वाली इस लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स, दांबुला सिक्सर्स, गॉल मार्वल्स, जाफना किंग्स और कैंडी की फ्रेंचाइजी भाग लेगी। पांचों टीम लीग चरण में 16 जुलाई तक एक दूसरे का दो बार सामना करेंगी।

End Of Feed