IND vs ZIM Player of the Toutrnament: भारत-जिंबाब्वे टी20 सीरीज में इस प्लेयर को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड, नाम किया अनोखा रिकॉर्ड

भारत और जिंबाब्वे के बीच खेली गई पांच मैच की टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मिला। सुंदर अपने टी20आई करियर में प्लेयर ऑफ द मैच से ज्यादा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड जीतने वाले भारतीय बन गए हैं।

वॉशिंगटन सुंदर

हरारे: शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को हरारे में मेजबान जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में 42 रन के अंतर से जीत दर्ज करके सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है। सीरीज के दौरान चार खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। वहीं टीम की जीत में भी अलग-अलग खिलाड़ियों ने भूमिका अदा की लेकिन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को चुना गया।

जिंबाब्वे के खिलाफ चुने गए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

वॉशिंगटन सुंदर मौजूदा सीरीज के दौरान तीसरे मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। उस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। करियर में पहला मौका था जब वो ये अवार्ड अपने नाम कर सके। ऐसे में उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज के दौरान अपने गेंदबाजी प्रदर्शन के बल पर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड अपने नाम कर लिया। सुंदर दूसरी बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए हैं। वो अपने टी20 करियर में प्लेयर ऑफ द मैच से ज्यादा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

साल 2028 में निदहास ट्रॉफी में जीता था अवार्ड

साल 2018 में भारतीय टीम ने निदहास ट्रॉफी का खिताब धमाकेदार अंदाज में अपने नाम किया था। उस टूर्नामेंट में वॉशिंगटन सुंदर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। टूर्नामेंट में सुंदर ने 8 विकेट चटकाए थे। सुंदर ने 18 साल 164 दिन की उम्र में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने और वकार यूनिस का सबसे कम उम्र में ये अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड तोड़ा था।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed