IND vs AUS 4th Test Playing XI: बॉक्सिंग डे टेस्ट में बदल जाएगी भारत की प्लेइंग 11, इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है छुट्टी

India vs Australia 4th Test Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 कैसी होगी इसे लेकर हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है। आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच प्लेइंग 11

India vs Australia 4th Test Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच एमसीजी में खेला जाएगा, जिसमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबरी पर है। अगर भारत जीतता है, तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगा और प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने पास रख लेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया की जीत उसे एक दशक में भारत पर अपनी पहली सीरीज जीत की ओर ले जाएगी। इस बड़े मैच को जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग 11 खिलाना चाहेगी ऐसे में टीम को कुछ बड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं।

रोहित शर्मा गुरुवार से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। इसका मतलब यह होगा कि केएल राहुल बल्लेबाजी क्रम में तीसरे स्थान पर आ सकते हैं। रोहित ने एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में खेला, लेकिन चौथे टेस्ट के लिए वह शीर्ष क्रम में वापस आ सकते हैं। उनके नीचे आने से प्लेइंग 11 में बदलाव संभव है।

शुभमन गिल की पोजिशन में हो सकता है बदलाव

अगर रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए जाते हैं तो तीसरे नंबर पर केएल राहुल को मौका मिल सकता है। ऐसे में विराट कोहली चौथे पर खेलेगे और पंत पांचवे पर। अगर ऐसा होता है तो गिल को छठे नंबर पर खेलना पड़ सकता है। गिल पाचवें पर भी आ सकते हैं। गिल पिछले मैच में अच्छी लय में दिखे थे ऐसे में टीम उन्हें ड्रॉप नहीं करना चाहेगी।

End Of Feed