IND vs PAK: अब शर्मिंदगी होने लगी है, स्विंग के सुल्तान ने सुनाई बाबर की टीम को खरी-खोटी
IND vs PAK:भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है। इसी क्रम में वसीम अकरम से खुलकर इस टीम को खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि अब शर्मिंदगी होने लगी है। रविवार को पाकिस्तान की टीम 120 रन नहीं बना पाई थी।
वसीम अकरम (साभार-x)
IND vs PAK: रविवार को हुए भारत-पाक मुकाबले में बाबर आजम की टीम 120 रन का आसान लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई। एक वक्त टीम 80 रन के स्कोर पर केवल 4 विकेट खोकर जीत के करीब थी, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जबरदस्त तरीके से वापसी की और पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली। बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके। टीम इंडिया ने यह मुकाबला 6 रन के अंतर से जीत लिया।
वसीम अकरम ने लगाई फटकार
इस करारी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और स्विंग के सुल्तान के नाम से मशहूर वसीम अकरम ने सवाल उठाया। अकरम ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीट के दौरान अपनी बात रखी और जमकर पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा 'पाकिस्तान टीम को दुश्मन की जरुरत नहीं है ये खुद ही बहुत हैं। अब इनके मुंह में चुसनी डालेंगे क्या, हम बताएंगे क्या मैच की स्थिति कैसी है?
कोच बताएगा, बाबर बताएगा कि क्या करना है, सभी 8-10 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। अब रिजवान को मैं बताउंगा कि मेन बॉलर आया है विकेट लेने तो कैसे खेलना है?
आपने 10 ओवर के बाद चौका ही नहीं मारा है। कोशिश ही नहीं की तो 120 भी चेज नहीं हुआ। अब बतौर पाकिस्तानी शर्मिंदगी होने लगी है। एक पाकिस्तानी के तौर पर मैं भी पाकिस्तान टीम का समर्थन करना चाहता हूं, लेकिन किसी चीज की हद होती है।
लगातार दो मुकाबला हार चुका है पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर सवाल इसलिए भी ज्यादा उठ रहे हैं क्योंकि वह लगातार दो मुकाबला हार चुकी है। टीम इंडिया के खिलाफ खराब बैटिंग पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले यूएसए के खिलाफ मैच में भी टीम के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने निराश किया था। नतीजा टीम सुपर ओवर में हार गई थी। अब सुपर-8 में जाने के लिए पाकिस्तान को बाकी बचे मैच में जीत के साथ-साथ दूसरे टीम के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited