IND vs PAK: अब शर्मिंदगी होने लगी है, स्विंग के सुल्तान ने सुनाई बाबर की टीम को खरी-खोटी

IND vs PAK:भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है। इसी क्रम में वसीम अकरम से खुलकर इस टीम को खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि अब शर्मिंदगी होने लगी है। रविवार को पाकिस्तान की टीम 120 रन नहीं बना पाई थी।

वसीम अकरम (साभार-x)

IND vs PAK: रविवार को हुए भारत-पाक मुकाबले में बाबर आजम की टीम 120 रन का आसान लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई। एक वक्त टीम 80 रन के स्कोर पर केवल 4 विकेट खोकर जीत के करीब थी, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जबरदस्त तरीके से वापसी की और पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली। बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके। टीम इंडिया ने यह मुकाबला 6 रन के अंतर से जीत लिया।

वसीम अकरम ने लगाई फटकार

इस करारी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और स्विंग के सुल्तान के नाम से मशहूर वसीम अकरम ने सवाल उठाया। अकरम ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीट के दौरान अपनी बात रखी और जमकर पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा 'पाकिस्तान टीम को दुश्मन की जरुरत नहीं है ये खुद ही बहुत हैं। अब इनके मुंह में चुसनी डालेंगे क्या, हम बताएंगे क्या मैच की स्थिति कैसी है?

कोच बताएगा, बाबर बताएगा कि क्या करना है, सभी 8-10 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। अब रिजवान को मैं बताउंगा कि मेन बॉलर आया है विकेट लेने तो कैसे खेलना है?

End Of Feed