वसीम अकरम ने बताया विश्व कप फाइनल में भारत की हार का बड़ा कारण
Wasim Akram on World Cup Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को 6 विकेट से मात देकर छठी बार खिताब अपने नाम किया। भारत की इस हार के कई कारण रहे। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने भी एक कारण बताया जो उनके मुताबिक टीम इंडिया की हार की बड़ी वजह रहा।
वसीम अकरम (Instagram)
- भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल 2023
- वसीम अकरम ने बताया टीम इंडिया की हार कारण
- अकरम के मुताबिक केएल राहुल बैखौफ बल्लेबाजी नहीं कर सके
पाकिस्तान के महान क्रिकेटर वसीम अकरम (
अकरम ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ अगर मुझे कोई एक कारण चुनना हो तो मुझे लगता है कि मध्यक्रम को ‘करो या मरो’ की सोच के साथ खेलना चाहिये था । मैं समझ सकता हूं कि राहुल के दिमाग में क्या चल रहा था । जडेजा के बाद कोई बल्लेबाज नहीं था और उसे जोखिम लिये बिना टिककर खेलना था ।’’ फाइनल में भारत को हरफनमौला हार्दिक पंड्या की कमी खली जो मध्यक्रम को संतुलन देते हैं।
अकरम ने कहा ,‘‘हार्दिक टीम में होता तो राहुल जोखिम ले सकता था । अगर उसने जोखिम लिया होता और आउट हो जाता तो भी लोग उसकी आलोचना करते।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ भारत ने बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाये होते तो मैच की तस्वीर कुछ और होती ।’’
उन्होंने तेजी से शुरूआत देने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ उसने पूरे विश्व कप में ऐसे ही खेला । पूरे टूर्नामेंट में किसी ने इसकी शिकायत नहीं की । वह 50 के भीतर आउट होता रहा लेकिन टीम को तेज शुरूआत दी । फाइनल में भी उसने ऐसा किया तो लोग शिकायत करने लगे ।’’
अकरम ने कहा ,‘‘ वह स्पिन को बखूबी खेलने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है । वह फाइनल में मैक्सवेल का शिकार हो गए लेकिन मुझे लगता है कि रोहित ने अच्छा खेला और उसे इसमें बदलाव की जरूरत नहीं है ।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs AUS 1st Test Day 2 , भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: स्टार्क और हेजलवुड क्रीज पर, AUS का Live Cricket Score 94-9
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: कल सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, जानिए किन पर हो सकती है पैसों की बारिश
China Master's 2024: सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी, क्वार्टर फाइनल में थमा लक्ष्य सेन का सफर हुआ खत्म
भारत में छाई पैडल की खुमारी: FIP Promotion India Padel Open के दूसरे दिन चैतन्य और विक्रम शाह की जोड़ी ने मचाया धमाल, ऐसा रहा दिन के खेल का हाल
IND vs AUS: विराट कोहली से डेब्यू कैप मिलने पर गदगद हुए नितीश रेड्डी, कह दी दिल की बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited