स्विंग के सुल्तान को है भरोसा, नंबर वन बल्लेबाज जीताएगा पाकिस्तान को वर्ल्ड कप

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज और स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम ने वर्ल्ड कप शेड्यूल जारी होने के बाद अपनी टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान के पास अच्छा मौका है कि वह वर्ल्ड कप जीते। उन्होंने बाबर की तारीफ भी की।

वसीम अकरम और बाबर आजम (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • वसीम अकरम ने की बाबर की तारीफ
  • वर्ल्ड की सबसे अच्छी कवर ड्राइव बाबर मारता है।
  • कंडिशन सेम होने के कारण पाकिस्तान के पास अच्छा मौका

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की उस अर्जी को खारिज कर दिया गया है, जिसमें उन्हें चेन्नई के वेन्यू को बदलने की बात कही थी। यानी अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में ही उतरना होगा। टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल खेलने वाली पाकिस्तान टीम के पास इस वर्ल्ड कप में खुद को साबित करने का अच्छा मौका है।

स्विंग के सुल्तान को है भरोसा

वर्ल्ड कप शेड्यूल आने के बाद जहां एक तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी की तरह से चेतावनी दी जा रही है तो वहीं इस बीच स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम ने अपनी टीम को लेकर उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि यदि टीम के खिलाड़ी फिट रहे तो वह दूसरी बार वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा कर सकते हैं।

End Of Feed