टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरा नहीं करने के फैसले पर वसीम अकरम ने दी प्रतिक्रिया
बीसीसीआई के गलियारों से टीम इंडिया के साल 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने की खबर आने के बाद वसीम अकरम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वसीम अकरम ( साभार IANS)
- पाकिस्तान दौरे पर टीम इंडिया के नहीं जाने की आई खबर
- अगले साल पाकिस्तान में होना है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन
- टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयारियों में जुटा है पीसीबी
लाहौर: पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 की मेजबानी की तैयारियों में जोर सोर से जुटा है। पीसीबी ने अपने हालिया बजट में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लाहौर, कराची और रावलपिंडी में स्टेडियम के रिनोवेशन के लिए बड़ी राशि आवंटित की है। लेकिन इसके चार दिन बाद ही बीसीसीआई के गलियारे से आई टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरा नहीं करने के अनाधिकारिक खबर पीसीबी के अरमानों पर पानी फेरती दिख रही है। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है।
पाकिस्तान को है इस टूर्नामेंट की जरूरत
वसीम अकरम ने कहा, मैं आशा करता हूं कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्ऱॉफी के लिए पाकिस्तान आए। पूरा देश सारी टीमों के स्वागत सत्कार के लिए तैयार बैठा है। सबका जबरदस्त स्वागत होगा और जबरदस्त क्रिकेट भी होगी। फैसलिटीज अच्छी हैं और स्टेडियम नए बन रहे हैं। पाकिस्तान में ये टूर्नामेंट शानदार होगा। पाकिस्तान और दुनिया में क्रिकेट की बेहतरी के लिए पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की जरूरत है। मैं आशा करता हूं कि सभी टीमें इसके लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगी।
28 साल से पाकिस्तान में नहीं हुआ है बड़ा क्रिकेट आयोजन
चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी हो रही है। साल 2017 के बाद 8 साल से इसका आयोजन नहीं हुआ है। पिछली बार आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ी थीं। जिसमें सरफराज अहमद की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम खिताब अपने नाम करने में सफल हुई थी। पाकिस्तान ने साल 1996 के बाद आईसीसी की किसी बड़ी स्पर्धा की मेजबानी नहीं की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited