T20 World Cup 2024: अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद टीम पर भड़के वसीम अकरम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अमेरिका के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम ने बाबर आजम की कप्तानी टीम को आड़े हाथ लिया है।

Wasim Akram

वसीम अकरम

तस्वीर साभार : भाषा

डलास: महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार पर पाकिस्तान की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि अब टी20 विश्व कप के नॉकआउट चरण में जगह बनाना बाबर आजम की टीम के लिये कठिन होगा। अकरम ने स्टार स्पोटर्स से कहा,'निराशाजनक प्रदर्शन। हार और जीत खेल का हिस्सा है लेकिन अंतिम गेंद पर लड़ना जरूरी है ।पाकिस्तान क्रिकेट के लिये यह बुरा दिन था।'

मुश्किल हुई सुपर-8 की राह

उन्होंने कहा,'अब पाकिस्तान को सुपर आठ चरण में जगह बनाने के लिये जूझना होगा क्योंकि अब उसे भारत (नौ जून) के बाद दो और अच्छी टीमों (आयरलैंड और कनाडा) से खेलना है।

अमेरिका ने गेंदबाजी में की अच्छी शुरुआत

पाकिस्तान की 1992 विश्व कप जीत के नायक ने कहा कि मैच का निर्णायक मोड़ अमेरिका को शुरुआती विकेट मिलना था। उन्होंने कहा,'मैच का निर्णायक मोड़ यही था कि अमेरिका ने शुरुआती विकेट चटकाये। पाकिस्तान के लिये बाबर और शादाब ने छोटी सी साझेदारी की लेकिन उनके अलावा कोई नहीं चला। फील्डिंग बहुत खराब थी। कुल मिलाकर प्रदर्शन अच्छा नहीं था।'

ध्वस्त हुई पाकिस्तानी प्रशंसकों की उम्मीदें

रिवर्स स्विंग के सुल्तान ने कहा,'मुझे और पाकिस्तान के हर प्रशंसक को यकीन था कि हम अमेरिका को हरायेंगे। लेकिन सुपर ओवर में 18 रन देने के बाद उम्मीदें ध्वस्त हो गई। अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की और मोर्चे से अगुवाई की।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited