होमलाइव टीवी फोटोजअगली
खबर

वसीम अकरम ने चैम्पियंस ट्रॉफी विनर को दी जाने वाली ‘सफेद जैकेट' का अनावरण किया, देखिए शानदार VIDEO

ICC Champions Trophy 2025 Winners White Jacket Launched: पाकिस्तान के महान पूर्व तेज गेंदबाज ने चैम्पियंस ट्रॉफी की परंपरा के अनुसार हर बार चैम्पियन बनने वाली टीम को दिए जाने वाले सफेद जैकेट का अनावरण किया है। इस बार जैकेट कैसा है ये आईसीसी द्वारा पोस्ट किए गए एक खास वीडियो में दिखाया गया है।

Champions Trophy Winner White JacketChampions Trophy Winner White JacketChampions Trophy Winner White Jacket

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी विजेताओं को दी जाने वाली सफेद जैकेट (ICC/X)

मुख्य बातें
  • आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025
  • वसीम अकरम ने विनर 'सफेद जैकेट' का किया अनावरण
  • आईसीसी ने जारी किया शानदार वीडियो

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने 19 फरवरी से होने वाली आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के लिए मंगलवार को प्रतिष्ठित ‘सफेद जैकेट’ का अनावरण किया। यह जैकेट चैंपियंस ट्रॉफी के विजेताओं को दिये जाने वाले सम्मान का प्रतीक है। एकदिवसीय प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में होगा।

टूर्नामेंट में लगभग एक महीने का समय बचा है और आईसीसी ने अकरम की मौजूदगी के साथ एक प्रोमो वीडियो जारी किया जिसमें इस ‘सफेद जैकेट’ को तैयार होते दिखाया जा रहा है। इस वीडियो में अकरम दुनिया भर के प्रशंसकों से ‘चैंपियंस की यात्रा’ में शामिल होने के लिए कहते हैं।

टूर्नामेंट में शीर्ष आठ टीमों के बीच 19 फरवरी से नौ मार्च के बीच कुल 15 मैच खेले जायेंगे। इस दौरान टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब के साथ इस प्रतिष्ठित सफेद जैकेट के लिए भी प्रतिस्पर्धा करेंगी।

End Of Feed