'कोकीन की लत थी और बीवी की मौत ने...', पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने किया सनसनीखेज खुलासा

Wasim Akram admits to cocaine addiction: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ऑटोबायोग्राफी सुल्तान: ए मेमायर में कई चीजों पर खुलकर बात की है। पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट और 356 वनडे मैच खेलने वाले अकरम ने अपनी नशे की लत को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है।

वसीम अकरम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने साल 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 900 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले अकरम ने रिटायरमेंट के बाद कमेंट्री की दुनिया में एंट्री की। 1992 के विश्व कप विजेता खिलाड़ी अकरम अब 56 साल के हो चुके हैं और उन्होंने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। अकरम ने बताया कि क्रिकेट करियर खत्म होने के बाद उन्हें कोकीन की लत लग गई थी, जो बीवी की मौत के बाद छूटी। उनकी पहली पत्नी हुमा की मौत 2009 में दुर्लभ फंगल संक्रमण के कारण हो गई थी। अकरम ने इसका जिक्र ऑटोबायोग्राफी सुल्तान: ए मेमायर में किया है।

संबंधित खबरें

अकरम ने कहा, 'दक्षिण एशिया में फेम का मतलब है कि उन चीजों का उपभोग करना, जो लुभावनी हैं। लेकिन यह भ्रष्ट करती हैं। आप एक रात में 10 पार्टियों में जा सकते हैं और कुछ करते हैं। इसका मुझ पर खासा असर पड़ा।' उन्होंने कहा, 'हुमा का आखिरी निस्वार्थ कार्य मुझे ड्रग की समस्या से निजात दिलाना था। जीवन जीने का वो तरीका खत्म हो गया और मैंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।' 1984 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद वसीम ने 104 टेस्ट और 356 वनडे मैच खेले। उन्होंने 1993 और 2000 के बीच 25 टेस्ट और 109 वनडे में पाकिस्तान का नेतृत्व किया। उनका शुमार सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में होता है।

संबंधित खबरें

अकरम के अनुसार, जब वह हुमा और उनके दो बेटों से दूर थे तो कोकीन पर निर्भर हो गए। पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'मैंने पहली बार इंग्लैंड में एक पार्टी के दौरान कोकीन ली थी। शुरुआत में कोकीन की एक लाइन खींची, जिसके बाद लत बढ़ती ही चली गई। एक वक्त ऐसा भी आया जब लगा कि मैं इसके बिना नहीं रह सकता।' उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि हुमा उस समय अक्सर अकेली रहती थी, वह इंग्लैंड से कराची जाने को कहा करती थी। माता-पिता और भाई-बहनों के करीब रहने के लिए कहती थी। लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहता था।'

संबंधित खबरें
End Of Feed