IPL 2024: स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम इस बार जीतेगी खिताब

Wasim Akram Predicts IPL 2024 Winner: पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वसीम अकरम ने आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली टीम की भविष्यवणी की है।

Wasim Akram

वसीम अकरम

मुख्य बातें
  • वसीम अकरम ने बताया कौन सी टीम बनेगी आईपीएल 2024 चैंपियन
  • केकेआर और सीएसके पर लगाया है दांव
  • पिछले सीजन भी सही हुई थी अकरम की भविष्यवणी

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। आईपीएल में अब प्लेऑफ दौर में पहुंचने की दौड़ और कड़ी हो गई है। 40 मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स, केकेआर, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें प्वांइंट्स टेबल में टॉप 5 पर काबिज हैं। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्विंग के सुल्तान से मशहूर वसीम अकरम ने आईपीएल 2024 के विजेता को लेकर भविष्यवणी की है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि कौन सी चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रहेंगी।

ये चार टीमें पहुंचेंगी सेमीफाइनल में

स्पोर्ट्स कीड़ा को दिए इंटरव्यू में वसीम अकरम से जब आईपीएल 2024 के संभावित विजेता को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, देखिए भविष्यवाणी करना मुश्किल है। मैंने आपको बताया था कि शुरुआत की जो चार टीमें हैं राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, केकेआर, सीएसके उसके बाद लखनऊ और मुंबई भी कतार में है। यहां प्वाइंट्स टेबल में एक दो अंक का अंतर है। इनमें से वही टीम आगे जाएगी जो सही समय पर सही प्रदर्शन करेगी।'

ये भी पढ़ें: Impact Player In IPL: अब इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर अक्षर पटेल भी भड़के, कह दिया कुछ ऐसा

खिलाड़ियों की चोट पर रखना होगा ध्यान

अकरम ने आगे कहा, अब वक्त आ गया है कि आप अपनी प्लेइंग-11 का सही इस्तेमाल करें। आपका टीम कॉम्बिनेशन सही और आपके खिलाड़ी चोटिल ना हों। यदि कोई खिलाड़ी चोटिल भी होते हैं तो आपको यह याद रखना होगा कि जो भी खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के रूप में बाहर बैठे हैं वो उसी तरह के हों।

केकेआर का समर्थन कर रहा हूं

अकरम ने खिताब के संभावित विजेता को लेकर कहा कि भविष्यवाणी करना मुश्किल है लेकिन मैं केकेआर को सपोर्ट कर रहा हूं। वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैंने केकेआर के लिए काम किया है कोलकाता मेरी फेवरेट टीम है और मैं केकेआर के साथ हूं अब तो गौतम भी केकेआर के साथ है इसलिए अब सपोर्ट भी दोगुना हो गया है।

कोलकाता है जीत की दावेदार

अकरम ने साफ तौर पर कोलकाता के विजेता बनने के समर्थन करते हुए कहा, मैं केकेआर को जीत का दावेदार मान रहा हूं और उनका समर्थन भी कर रहा हूं। गौतम के टीम में आने से भारतीय खिलाड़ियों को भी सपोर्ट मिल रहा है। केकेआर की किस्मत बदल रही है। वह काफी कॉन्फिडेंस में है और उनके रहने से खिलाड़ियों को पूरा समर्थन मिल रहा है। इस वजह से मौजूदा सीजन में केकेआर की टीम पहले के मुकाबले बेहद अलग नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी रासिख सलाम ने मैदान पर किया ऐसा काम, पड़ गई है फटकार

सीएसके है अकरम की दूसरी फेवरेट

अकरम ने आगे कहा, केकेआर के बाद सीएसके उनकी दूसरी फेवरेट टीम है। मुझे पूरा यकीन है वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपके पास सही योजना है। रुतुराज को कप्तान बनाकर उन्होंने भविष्य की तैयारी कर ली है। गायकवाड़ युवा हैं और धोनी के साथ मिलकर खेल रहे हैं। धोनी से उन्हें कप्तानी के बहुत से गुर सीखने को मिलने वाले हैं। सीएसके को लेकर मैंने पिछली बार खिताब जीतने की भविष्यवाणी की थी। मेरी भविष्यवाणी सही रहती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited