IPL 2024: स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम इस बार जीतेगी खिताब

Wasim Akram Predicts IPL 2024 Winner: पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वसीम अकरम ने आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली टीम की भविष्यवणी की है।

वसीम अकरम

मुख्य बातें
  • वसीम अकरम ने बताया कौन सी टीम बनेगी आईपीएल 2024 चैंपियन
  • केकेआर और सीएसके पर लगाया है दांव
  • पिछले सीजन भी सही हुई थी अकरम की भविष्यवणी

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। आईपीएल में अब प्लेऑफ दौर में पहुंचने की दौड़ और कड़ी हो गई है। 40 मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स, केकेआर, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें प्वांइंट्स टेबल में टॉप 5 पर काबिज हैं। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्विंग के सुल्तान से मशहूर वसीम अकरम ने आईपीएल 2024 के विजेता को लेकर भविष्यवणी की है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि कौन सी चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रहेंगी।

ये चार टीमें पहुंचेंगी सेमीफाइनल में

स्पोर्ट्स कीड़ा को दिए इंटरव्यू में वसीम अकरम से जब आईपीएल 2024 के संभावित विजेता को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, देखिए भविष्यवाणी करना मुश्किल है। मैंने आपको बताया था कि शुरुआत की जो चार टीमें हैं राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, केकेआर, सीएसके उसके बाद लखनऊ और मुंबई भी कतार में है। यहां प्वाइंट्स टेबल में एक दो अंक का अंतर है। इनमें से वही टीम आगे जाएगी जो सही समय पर सही प्रदर्शन करेगी।'

खिलाड़ियों की चोट पर रखना होगा ध्यान

अकरम ने आगे कहा, अब वक्त आ गया है कि आप अपनी प्लेइंग-11 का सही इस्तेमाल करें। आपका टीम कॉम्बिनेशन सही और आपके खिलाड़ी चोटिल ना हों। यदि कोई खिलाड़ी चोटिल भी होते हैं तो आपको यह याद रखना होगा कि जो भी खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के रूप में बाहर बैठे हैं वो उसी तरह के हों।

End Of Feed