पड़ोसी मुल्क से कोच के लिए आई टीम इंडिया को सलाह, अकरम ने सुझाए तीन नाम..

Team India Next Coach: टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन की तयसीमा 27 मई है। इससे पहले टीम इंडिया के अगले कोच के लिए चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने इसके लिए 3 नाम सुझाए हैं।

cricket news hindi, wasim akram suggest

वसीम अकरम (साभार-x)

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया के कोचिंग पद के लिए आवेदन
  • आवेदन की आखिरी तारीख 27 मई
  • वसीम अकरम ने सुझाए 3 नाम

Team India Next Coach: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबलों के बीच भारतीय क्रिकेट में अगले कोच की चर्चा सबसे हॉट टॉपिक है। जब से बीसीसीआई ने कोचिंग पद के लिए आवेदन मांगा है तब से अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि आखिर वह कौन होगा जो टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ के काम को आगे बढ़ाएगा। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। वैसे ही वह वनडे वर्ल्ड कप के बाद 6 महीने के एक्सटेंशन पर कार्यरत हैं।

ये नाम हैं चर्चा में आगे..

टीम इंडिया के कोचिंग के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 मई है। इससे पहले ही कुछ नामों को लेकर जोरदार चर्चा है जो टीम इंडिया के अगले कोच बन सकते हैं। इन नामों में गौतम गंभीर, स्टीफन फ्लेमिंग, रिकी पोंटिंग और महेला जयवर्धने सबसे आगे चल रहे हैं। लेकिन इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम ने कोचिंग पद के लिए भारत को 3 नाम सुझाए हैं।

अकरम ने कोच के लिए सुझाए 3 नाम

वसीम अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए टीम इंडिया के कोचिंग पद के लिए 3 नाम सुझाए हैं। उनके अनुसार गौतम गंभीर, आशीष नेहरा और वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के अगले कोच के लिए परफैक्ट विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर ने राजनीति भी छोड़ दी है जहां बहुत मेहनत करने की जरुरत होती है। गंभीर की तारीफ करते हुए अकरम ने कहा कि वह काफी चालाक हैं और जानते हैं कि उन्हें क्या नहीं करना है इसलिए उन्होंने राजनीति छोड़ दी।

इसके अलावा उन्होंने आशीष नेहरा का नाम लिया जो गुजरात के साथ पिछले तीन साल से जुड़े हैं। उनकी कोचिंग में शुरुआती दो साल गुजरात फाइनल खेली और एक बार तो चैंपियन भी बनी। उनके रडार पर तीसरा नाम वीवीएस लक्ष्मण का है जो फिलहाल एनसीए डायरेक्टर हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited