'EK 601 से दुबई..' वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर कसा तंज, बताया टी20 वर्ल्ड कप के बाद का प्लान

Wasim Akram lashes out at Pakistan cricket team:पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने टी20 विश्व कप 2024 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम की योजनाओं का खुलासा करते हुए उन पर तंज कसा है। ये इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान लीग स्टेज से ही बाहर हो गई हो।

wasim akram

वसीम अकरम (फोटो- X/AP)

Wasim Akram lashes out at Pakistan cricket team: के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में लगातार बारिश के कारण यूनाइटेड स्टेट्स और आयरलैंड के बीच ग्रुप मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप 2024 से बाहर हो गया है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने टी20 विश्व कप 2024 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम की योजनाओं का खुलासा करते हुए उन पर तंज कसा है। ये इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान लीग स्टेज से ही बाहर हो गई हो।

अकरम ने यूएसए की टीम को मार्की टूर्नामेंट के अगले चरण में जगह बनाने के लिए बधाई दी क्योंकि उन्होंने टी20 विश्व कप 2026 के लिए भी अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने पाकिस्तान की टीम पर भी कटाक्ष किया और कहा कि पाकिस्तान को अपनी अगली योजना घर वापस जाने की फ्लाइट में सवार होकर बना लेनी चाहिए।

पाकिस्तान की प्लेन से घर जाने की योजना थी- अकरम

वसीम अकरम ने आईसीसी द्वारा जारी एक वीडियो में कहा है कि "टीम यूएसए को बधाई। जब आप खेल के वैश्वीकरण की बात करते हैं तो उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। यह यूएसए है जो सुपर आठ के लिए क्वालीफाई कर रहा है। वे वहां होने के हकदार हैं। उन्होंने राउंड मैच में पाकिस्तान को हराया था। इसलिए वे वहां हैं।पाकिस्तान की EK 601 से दुबई और फिर संबंधित शहरों के लिए जाने की योजना थी और फिर हम देखते हैं कि वहां से आगे क्या होता है।"

पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अब तक केवल कनाडा के खिलाफ ही जीत दर्ज की है। वे 16 जून को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में ग्रुप ए मैच में आयरलैंड का सामना भी करेंगे। हालांकि, बाढ़ की चेतावनी और बारिश के मौसम की स्थिति के कारण खेल शायद ही हो पाएगा। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने कप्तान बाबर आज़म की आलोचना की है जो कि बल्ले के साथ-साथ रणनीति में भी फेल रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited