सोशल मीडिया पर फिर भिड़े जाफर और माइकल वॉन, भारतीय बल्लेबाज ने दिया ऐसा जवाब हो गई बोलती बंद

Wasim Jaffer vs Michael Vaughn: माइकल वॉन और वसीम जाफर को जब भी मौका मिलता है वह एक दूसरे को छेड़ने से पीछे नहीं हटते। अब वॉन ने जाफर से भारत के श्रीलंका दौरे को लेकर चुटकी ली जिसके जवाब में वसीम जाफर ने कुछ ऐसा लिखा कि वॉन की बोलती बंद हो गई।

वसीम जाफर बनाम माइकल वॉन (साभार-X)

Wasim Jaffer vs Michael Vaughn: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट की राइवलरी से इतर एक जंग सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर और पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन के बीच छिड़ी रहती है। जब भी इन दोनों को मौका मिलता है एक दूसरे को छेड़ने से चूकते नहीं हैं। ऐसा ही नजारा एक बार फिर सामने आया है जब सोशल मीडिया साइट एक्स पर दोनों भिड़ गए, फिर क्या था हमेशा की तरह वसीम जाफर ने ऐसा जवाब दिया कि वॉन की बोलती बंद हो गई।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल वसीम जाफर ने अपने फैंस के लिए एक्स पर एक #AskWasim का एक छोटा सा लाइव रखा गया था, जिसमें फैंस उनसे सवाल पूछ सकते थे। लगे हाछ वॉन ने भी उनसे सवाल पूछ लिया।

वॉन ने लिखा' हाय वसीम.. श्रीलंका में हाल ही में हुई वनडे सीरीज का नतीजा क्या रहा? मैं बाहर था और इसे मिस कर दिया.. उम्मीद है सब ठीक होगा।

End Of Feed