वसीम जाफर ने वर्ल्ड कप के लिए बताई बेस्ट इलेवन, धवन को दिया मौका

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने आगानी वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी पसंद की प्लेइंग इलेवन बताई है। उन्होंने अपनी टीम में शिखर धवन के अलावा 5 गेंदबाजों के साथ उतरने की सलाह दी है, जबकि चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव की जगह जाफर ने श्रेयस अय्यर को शामिल किया है।

विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • वसीम जाफर की प्लेइंग इलेवन
  • वर्ल्ड कप के लिए जाफर ने बताई टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
  • शिखर धवन को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में रखा

5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ को लेकर अभी से चर्चाएं तेज हो गई है। टीम इंडिया 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी जबकि 15 अक्टूबर को टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी। टीम इंडिया के पास इस बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है। ऐसे में सेलेक्टर के सामने सबसे बड़ी चुनौती उन 15 खिलाड़ियों को चुनने की होगी जो इस बड़े इवेंट में टीम इंडिया की दावेदारी पेश करेंगे।

संबंधित खबरें

वसीम जाफर ने बताई अपनी पसंद

संबंधित खबरें

क्रिकेट के इस महाकुंभ को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी पसंद की प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने ओपनिंग के तौर पर शुभमन गिल और रोहित शर्मा के अलावा शिखर धवन को बैक-अप के तौर पर चुना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed