वसीम जाफर ने वर्ल्ड कप के लिए बताई बेस्ट इलेवन, धवन को दिया मौका
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने आगानी वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी पसंद की प्लेइंग इलेवन बताई है। उन्होंने अपनी टीम में शिखर धवन के अलावा 5 गेंदबाजों के साथ उतरने की सलाह दी है, जबकि चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव की जगह जाफर ने श्रेयस अय्यर को शामिल किया है।
विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल (साभार-BCCI)
मुख्य बातें
- वसीम जाफर की प्लेइंग इलेवन
- वर्ल्ड कप के लिए जाफर ने बताई टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
- शिखर धवन को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में रखा
5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ को लेकर अभी से चर्चाएं तेज हो गई है। टीम इंडिया 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी जबकि 15 अक्टूबर को टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी। टीम इंडिया के पास इस बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है। ऐसे में सेलेक्टर के सामने सबसे बड़ी चुनौती उन 15 खिलाड़ियों को चुनने की होगी जो इस बड़े इवेंट में टीम इंडिया की दावेदारी पेश करेंगे।संबंधित खबरें
वसीम जाफर ने बताई अपनी पसंद
क्रिकेट के इस महाकुंभ को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी पसंद की प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने ओपनिंग के तौर पर शुभमन गिल और रोहित शर्मा के अलावा शिखर धवन को बैक-अप के तौर पर चुना है।संबंधित खबरें
सूर्यकुमार की जगह अय्यर को तरजीहसंबंधित खबरें
इसके अलावा वसीम जाफर ने तीसरे नंबर पर विराट कोहली जबकि चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को अपनी पसंद बताया है। अय्यर फिलहाल रिहैब के आखिरी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन की जगह केएल राहुल को चुना है। उन्होंने छठे स्थान के लिए हार्दिक पांड्या का नाम बताया है।संबंधित खबरें
गेंदबाजी में वसीम जाफर की पसंद
गेंदबाजी में वसीम जाफर ने 3 स्पिन गेंदबाजों के अलावा दो तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। उन्होंने अपने 3 स्पिन गेंदबाजों की सूची में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को शामिल किया है। तेज गेंदबाजी में उन्होंने मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को अंतिम ग्यारह में शामिल किया है, जबकि शार्दूल ठाकुर को बैक-अप के तौर पर रखा है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करनी चाहिए। अगर वह गेंदबाजी करते हैं तो टीम इंडिया को 3 स्पिनर के साथ उतरना चाहिए। संबंधित खबरें
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited