पूर्व क्रिकेटर ने की फैंस की तारीफ, बोले-टेस्ट क्रिकेट को चाहने वाले भारत में सबसे ज्यादा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया की मैच में स्थिति भले ठीक न हो लेकिन फैंस के उत्साह में कोई कमी नहीं है। यही कारण है कि स्टेडियम में फैंस भर-भर कर अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे हैं। इसको लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।

ओवल में भारतीय फैंस की दमदार उपस्थिति (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • ओवल में भारचीय फैंस की धूम
  • वसीम जाफर ने ट्वीट कर की सराहना
  • टेस्ट क्रिकेट को चाहने वाले भारत में सबसे ज्यादा

टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के बीच अक्सर टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर सवाल किए जाते हैं। यूं तो क्रिकेटर मानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है, लेकिन जब टेस्ट क्रिकेट में फैंस की संख्या नदारद होती है तो इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज ने भारतीय फैंस की तारीफ करते हुए एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें ओवल में भारी संख्या में भारतीय फैंस मौजूद हैं।

संबंधित खबरें

वसीम जाफर ने की भारतीय फैंस की तारीफ

संबंधित खबरें

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के सामने कमजोर नजर आ रही है। इसके बावजूद ओवल के मैदान पर भारतीय फैंस के उत्साह में कोई कमी नही आई है। जाफर ने फैंस की तस्वीर साझा की है और कैप्शन में लिखा 'यह भारतीय क्रिकेट प्रशंसक के लिए एक सराहना पोस्ट है। आईपीएल की तुलना में टेस्ट क्रिकेट के प्रति भारत और भारतीय प्रशंसकों की प्रतिबद्धता के बारे में अक्सर सवाल पूछे जाते हैं। तथ्य यह है कि भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल दोनों में खेलने वाली एकमात्र टीम है, और भारतीय प्रशंसकों ने टेस्ट क्रिकेट के न्यूट्रल वेन्यू पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर यह सुनिश्चित किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed