विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 भविष्य पर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

2023 की बात करें तो भारतीय टीम ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली है, लेकिन इस सीरीज में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं रहे। उन्हें आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज को देखते हुए आराम दिया गया था या फिर अब वे टी20 नहीं खेलेंगे।

विराट कोहली और रोहित शर्मा

साल 2023 की बात करें तो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज हो या फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज दोनों टीम से वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर बाहर थे। कप्तान रोहित शर्मा से इस बारे में पूछा भी गया था, लेकिन उन्होंने आईपीएल के बाद वापसी की बात कहकर इस बहस पर विराम लगा दिया, लेकिन अब इन दो खिलाड़ियों के टी20 भविष्य पर पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने प्रतिक्रिया दी है।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली से बात करते हुए वसीम जाफर ने माना कि रोहित शर्मा अगले टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

End Of Feed