Video: अनोखे लुक में SA20 का मैच देखने पहुंचे एबी डी विलियर्स, फैंस भी खा गए चकमा
AB de Villiers new look: द.अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स रिटायरमेंट के बाद भी हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। उनका हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे एक नए और अनोखे लुक में फैंस के बीच मैच देखने पहुंचे हैं। डी विलियर्स को पहचानना मुश्किल हो रहा है।
एबी डी विलियर्स (फोटो- BCCI)
AB de Villiers new look: साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर और भारतीयों के चहेते एबी डिविलियर्स ने SA20 लीग के रोमांचक मुकाबले का आनंद लिया। उन्होंने खास अंदाज में इसे अनुभव करने का कदम उठाया। डिविलियर्स ने मैच देखने के लिए भेष बदला और ग्राउंड की घास की बैंकों पर बैठकर फैंस के साथ गेम का लुत्फ उठाया।
डिविलियर्स ने बड़ी दाढ़ी और चश्मा पहन रखा था, जिससे उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गया। उन्होंने अपने इस अनुभव का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया और दर्शकों को ग्राउंड से मैच देखने का फुल पीओवी (प्वाइंट ऑफ व्यू) अनुभव दिया।
पार्ल रॉयल्स बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्स का रोमांचक मुकाबला
डिविलियर्स ने पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेले गए इस सीजन के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक को देखा। इस मुकाबले में जो रूट ने टी20 क्रिकेट का मास्टरक्लास प्रदर्शन करते हुए रॉयल्स को शानदार जीत दिलाई।कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। उनके लिए विल स्मीड (54 रन), रहमानुल्लाह गुरबाज (42 रन), और काइल वेरेनी (45 रन) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। हालांकि, रॉयल्स के स्पिनर मुजीब-उर-रहमान ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लेकर कैपिटल्स को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका।
जो रूट की शानदार पारी
रॉयल्स की पारी की शुरुआत झटके के साथ हुई, जब स्टार खिलाड़ी लुआन-ड्रे प्रिटोरियस पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। लेकिन इसके बाद जो रूट (92* रन, 60 गेंद) और रुबिन हेरमन (56 रन, 33 गेंद) ने 125 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। रुबिन हेरमन ने अपनी पहली ही पारी में 5 चौकों और 3 छक्कों के साथ शानदार प्रदर्शन किया।रूट ने कप्तान डेविड मिलर (24 रन) के साथ मिलकर 48 गेंदों पर 88 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई।
कैपिटल्स के लिए निराशा भरा दिन
प्रिटोरिया कैपिटल्स के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन और मजबूत स्कोर के बावजूद, उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर रॉयल्स ने मुजीब-उर-रहमान की गेंदबाजी और जो रूट की क्लासिक बल्लेबाजी की बदौलत यादगार जीत दर्ज की।एबी डिविलियर्स के इस अनोखे अंदाज और रोमांचक मैच ने SA20 लीग में चार चांद लगा दिए। फैंस के लिए यह एक ऐसा अनुभव था जिसे वे लंबे समय तक याद रखेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
क्या वीरेंद्र सहवाग की 20 साल बाद आरती से टूटी शादी? फैल रही है तलाक की अफवाह
Ankit Chatterjee: 15 साल के खिलाड़ी ने तोड़ा सौरव गांगुली का 35 साल पुराना रणजी रिकॉर्ड
Indonesia Masters में खत्म हुआ लक्ष्य सेन, वीपी सिंधू और सात्विक-चिराग की जोड़ी का सफर
जय शाह के नाम दर्ज हुई एक और बड़ी उपलब्धि, वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स के एडवाइजरी बोर्ड में हुई एंट्री
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के नाम दर्ज हुआ अनोखा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited