Video: अनोखे लुक में SA20 का मैच देखने पहुंचे एबी डी विलियर्स, फैंस भी खा गए चकमा

AB de Villiers new look: द.अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स रिटायरमेंट के बाद भी हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। उनका हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे एक नए और अनोखे लुक में फैंस के बीच मैच देखने पहुंचे हैं। डी विलियर्स को पहचानना मुश्किल हो रहा है।

एबी डी विलियर्स (फोटो- BCCI)

AB de Villiers new look: साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर और भारतीयों के चहेते एबी डिविलियर्स ने SA20 लीग के रोमांचक मुकाबले का आनंद लिया। उन्होंने खास अंदाज में इसे अनुभव करने का कदम उठाया। डिविलियर्स ने मैच देखने के लिए भेष बदला और ग्राउंड की घास की बैंकों पर बैठकर फैंस के साथ गेम का लुत्फ उठाया।

डिविलियर्स ने बड़ी दाढ़ी और चश्मा पहन रखा था, जिससे उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गया। उन्होंने अपने इस अनुभव का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया और दर्शकों को ग्राउंड से मैच देखने का फुल पीओवी (प्वाइंट ऑफ व्यू) अनुभव दिया।

पार्ल रॉयल्स बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्स का रोमांचक मुकाबला

डिविलियर्स ने पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेले गए इस सीजन के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक को देखा। इस मुकाबले में जो रूट ने टी20 क्रिकेट का मास्टरक्लास प्रदर्शन करते हुए रॉयल्स को शानदार जीत दिलाई।कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। उनके लिए विल स्मीड (54 रन), रहमानुल्लाह गुरबाज (42 रन), और काइल वेरेनी (45 रन) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। हालांकि, रॉयल्स के स्पिनर मुजीब-उर-रहमान ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लेकर कैपिटल्स को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका।

End Of Feed