Asia Cup 2023 promo: जारी हुआ एशिया कप का प्रोमो, देखें भारत और पाकिस्तान का ट्रेलर

Asia Cup 2023 promo: 31 अगस्त से आगाज होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट का मंगलवार को प्रोमो जारी हुआ। इस वीडियो में भारत और पाकिस्तान के मैच की झलक साफ दिख रही है।

एशिया कप के प्रोमो की झलक। (फोटो- स्टार स्पोर्ट्स के ट्विटर से)

Asia Cup 2023 promo: पाकिस्तान की मेजबानी में 31 अगस्त से एशिया कप का आगाज होगा। इसका खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दो जगह पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत का एक भी मैच पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा। एशिया कप की मेजबानी को लेकर काफी विवाद भी चल रहा था। लेकिन तारीख तय होने के बाद अब एशिया कप का प्रोमो भी जारी हो गया है। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया पर 45 सेकंड का वीडियो शेयर किया। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका के अलावा अन्य देशों के खिलाड़ी एक्शन में नजर आ रहे हैं।

भारत और पाकिस्तान की दिखी झलक

स्टार स्पोर्ट्स की ओर से जारी एशिया कप के भारत और पाकिस्तान की झलक देखने को मिली। इस वीडियो में भारतीय टीम के कप्ताप रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव के अलावा युजवेंद्र चहल नजर आ रहे हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के बाबर आजम और श्रीलंक सहित अन्य देशों के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तान में होंगे सिर्फ चार मैच

वनडे फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप की मेजबानी भले ही पाकिस्तान के पास है। लेकिन पाकिस्तान में सिर्फ चार मैच खेले जाएंगे। जबकि अन्य नौ मैच सहित खिताबी मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत सहित पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेया, अफगानिस्तान और नेपाल की टीम हिस्सा लेगी। इसके बाद इस साल के अंत में भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होगा।

End Of Feed