Video: स्टंप के पीछे से ट्रोल कर रहे थे सरफराज अहमद, बाबर ने शतक जड़ कर दी बोलती बंद

Sarfaraz Ahmed Trolls Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का लंबे समय बाद आखिरकार बल्ला जमकर चला है। उन्होंने शतकों का सूखा खत्म करते हुए चैंपियंस कप में सेंचुरी जड़ दी है। इसी के साथ उन्होंने सरफराज अहमद का मुंह शांत कर दिया है जो कि उनके मजे ले रहे थे।

बाबर आजम (फोटो- PCB)

Babar Azam century: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने 19 सितंबर को फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में पाकिस्तान चैंपियंस कप के मैच नंबर 7 में मार्खोर्स के लिए खेलते हुए डॉल्फिंस के बल्लेबाज बाबर आजम को जमकर ट्रोल किया। पहले बल्लेबाजी करने के बाद, शान मसूद और यासिर खान ने 13 ओवर में शुरुआती विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी करके मंच तैयार किया।
बाबर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और पारी की कमान संभाली। इस बीच, सरफराज ने बाबर को ट्रोल करके विपक्ष को परेशान करने की कोशिश की। विकेट के पीछे से, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अपने साथियों को प्रोत्साहित करते हुए मुखर होकर बात की।

सरफराज ने लिए बाबर के मजे

मैच में जब बाबर आजम बल्लेबाजी कर रहे थे तो पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने उनके मजे लेते हुए स्टंप माइक में कहा कि "जल्दी नहीं है, जल्दी नहीं है। बस इन लोगों को बोलो बाबर बाबर करते रहे। बाबर को 40 ओवर खिला देंगे और बाकी सारे आउट हो जाएंगे।" इसका वीडियो भी सामने आया जिस पर फैंस ने जमकर मजे लिए।
End Of Feed