BAN VS SL LIVE Telecast: जानिए कब और कहां खेला जाएगा बांग्लादेश और श्रीलंका के पहला टेस्ट मुकाबला

BAN VS SL, Bangladesh vs Sri Lanka 1st Test Match LIVE Telecast Match Online Today: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 22 मार्च से खेला जाएगा। इससे पहले जान लें कि इस रोमांचक मुकाबले का भारज में लाइव प्रसारण कब और कहां देख सकते हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Bangladesh Cricket Twitter)

BAN VS SL, Bangladesh vs Sri Lanka 1st Test Match LIVE Telecast Match Online Today: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे और टी20 सीरीजके बाद अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। यह काफी रोमांचक मुकाबला होगा। टेस्ट सीरीज से पहले श्रीलंका ने टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया, जबकि वनडे सीरीज पर बांग्लादेश का कब्जा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए बांग्लादेश ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम के धाकड़ खिलाड़ी के साथ दो अनकैप्ड खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है। वहीं, श्रीलंका की टीम भी लगातार फॉर्म में चल रही है। वहीं, अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए पांच टेस्ट मुकाबले के परिणाम पर नजर डालें तो श्रीलंका का पलड़ा भारी है। श्रीलंका ने पांच टेस्ट मुकाबले में से 3 में जीत हासिल की है, जबकि दो मैच ड्रॉ रहा था। इस टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाड़ी नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे और हार पर ब्रेक लगाएंगे।

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कब खेला जाएगा? (Bangladesh vs Sri Lanka 1st Test Match Date)

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 22 से 26 मार्च 2024 तक यानी शुक्रवार से खेला जाएगा।

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कितने बजे शुरू होगा? (Bangladesh vs Sri Lanka 1st Test Match Time)बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह9.30 बजे से शुरू होगा।

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कहां खेला जाएगा? (Bangladesh vs Sri Lanka 1st Test Match Venue)बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मुकाबला को टीवी पर कैसे देखें लाइव? (Bangladesh vs Sri Lanka 1st Test Match Live Telecast)

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहले रोमांचक टेस्ट मुकाबले को टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाएगा।

End Of Feed