Video: बांग्लादेश के बल्लेबाज ने खुलेआम की चीटिंग, अंपायर ने भी नहीं लिया कोई एक्शन
Bangladesh cricket team cheating: नेपाल बांग्लादेश मैच में कई पल ऐसे सामने आए जिसने सुर्खियां बटौर ली। जिसमें से एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बांग्लादेश के बल्लेबाज द्वारा साफ तौर पर चीटिंग नजर आ रही है।
बांग्लादेशी बल्लेबाज ने की चीटिंग (फोटो- X)
Bangladesh cricket team cheating:टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 35वें मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को रनों से हरा दिया है। ये उनकी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीसरी जीत है और इसी के साथ उन्होंने सुपर -8 राउंड के लिए क्वालिफाई कर दिया है। नेपाल बांग्लादेश मैच में कई पल ऐसे सामने आए जिसने सुर्खियां बटौर ली। जिसमें से एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बांग्लादेश के बल्लेबाज द्वारा साफ तौर पर चीटिंग नजर आ रही है।
यह घटना 14वें ओवर में हुई जब संदीप लामिछाने गेंदबाजी कर रहे थे। लेग स्पिनर ने तंजीम हसन शाकिब को पैड पर मारा और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। तेज गेंदबाज ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़े क्योंकि उन्हें यकीन नहीं था कि रिव्यू लेना चाहिए या नहीं। लेकिन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मौजूद उनके साथी जकर अली बांग्लादेश के ड्रेसिंग रूम से सलाह लेते देखे गए। जकर ने तंजीम को रिव्यू लेने की सलाह दी और टीवी रीप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स को मिस कर रही थी। ऐसे में अंपायर को फैसला बदलना पड़ा।
क्या कहता है आईसीसी का नियम?
आईसीसी के नियम के अनुसार, यदि अंपायर को पता चले कि खिलाड़ी बाहर से सहायता मांग रहे हैं, तो वह खिलाड़ी की अपील को अस्वीकार कर सकता है। ICC के नियम में कहा गया है, "यदि मैदानी अंपायरों को लगता है कि कप्तान या किसी बल्लेबाज को मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों के अलावा किसी और से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष इनपुट मिला है, तो वे अपने विवेक से खिलाड़ी की अपील को अस्वीकार कर सकते हैं। विशेष रूप से, ड्रेसिंग रूम से संकेत नहीं दिए जाने चाहिए।"
आईसीसी ले सकता है सख्त एक्शन
आईसीसी की आचार संहिता भी किसी खिलाड़ी को मैदान के बाहर किसी भी सदस्य से मदद मांगने से रोकती है और ऐसा करने पर खिलाड़ी को दंडित किया जा सकता है। यदि साकिब और जकर दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें कई निलंबन अंक मिल सकते हैं। आईसीसी ने अभी तक इस घटना के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है और यह देखना बाकी है कि वे बांग्लादेशी खिलाड़ियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited