VIRAL VIDEO: क्रिकेट के मैदान पर ऐसी अनोखी फील्डिंग देखी है क्या? देखकर छूट जाएगी हंसी

Cricket Viral Video: आपने क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के कौशल के अजब-गजब नजारे देखे होंगे। इनमें बहुत से फील्डिंग के वीडियो होते हैं जो फैंस को कई बार हैरत में डालते हैं तो कई बार हंसने पर मजबूर कर देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खिलाड़ी की अनोखी फील्डिंग देखकर लोग खूब लुत्फ उठा रहे हैं।

Fielding viral video

फील्डिंग का वायरल वीडियो (European Cricket)

Cricket funny video: इन दिनों कहीं भी कुछ अजीब होता है तो बहुत हद तक मुमकिन है कि देखते-देखते उसका वीडियो वायरल हो जाए। खेल के मैदान पर कई घटनाएं ऐसी होती रहती हैं जिसके वीडियो वायरल होते रहते हैं। क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या गली क्रिकेट, कई बार क्रिकेट ग्राउंड कुछ ऐसी अनोखी चीजें होती हैं जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगते हैं। ऐसा ही फील्डिंग का एक ताजा फनी वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो यूरोपियन क्रिकेट द्वारा ट्वीट किया गया है। यूरोपियन क्रिकेट के एक मैच में बल्लेबाज गेंद को ऑफ साइड पर खेलता है। गेंद बेहद धीमी रफ्तार से बाउंड्री की तरफ जा रही होती है। एक फील्डर उसको रोकने के लिए दौड़ता है, लेकिन बाउंड्री के करीब वो पहले उसको कई तरह से रोकने की कोशिश करता है, फिर वो अचानक खुद बाउंड्री पार चला जाता है और गिर जाता है और लेटकर गेंद को बाउंड्री के अंदर रखता है।

देखिए फील्डिंग का ये फनी वीडियो

यूरोप में कुछ ही देशों में क्रिकेट खेला या पसंद किया जाता है लेकिन अब धीमे-धीमे वहां के कई देशों में अब क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ती देखी जा रही है। आने वाले दिनों में शायद वहां से भी कुछ टीमें विश्व स्तर पर चर्चा में आएं, लेकिन इसके लिए उन्हें ऐसी फील्डिंग से जरूर छुटकारा पाना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited