GG VS UPW W Telecast:गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स का सीधा लाइव प्रसारण, देखें आज महिला प्रीमियर लीग 2024 मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट

WPL 2024, GG VS UPW W Telecast Match Online Today: विमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier league) के 8वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स का सामन यूपी वॉरियर्स की टीम से होगा। जानिए इस मुकाबले का लाइव कब और कहां देख सकते हैं।

गुजरात जायंट्स का सामन यूपी वॉरियर्स से होगा।

GG VS UPW W LIVE Telecast Match Online Today: विमेंस प्रीमिय लीग (WPL 2024) में शुक्रवार (01 मार्च 2024) को रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट के 8वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants Women) का सामना यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz Women) की टीम से होगा। दोनों टीमों का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। यूपी वॉरियर्स ने लगातार दो हार के बाद जीत का खाता खोल लिया है, जबकि गुजराज जायंट्स को अभी भी जीत का इंतजार है। यूपी वॉरियर्स की टीम 2 अंक के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है, जबकि गुजरात जायंट्स की टीम 0 अंक के साथ टेबल के सबसे नीचे यानी 5वें नंबर पर हैं। अगर दोनों टीमों के अंतिम पांच मुकाबले पर नजर डालें तो दोनों टीमों को सिर्फ एक-एक मुकाबले में जीत मिली है।

गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा? (Gujarat Giants Women vs UP Warriorz Women Date)

End Of Feed