ग्लेन मेक्सवेल का फ्लॉप शो T20 वर्ल्ड कप में भी जारी, ओमान के खिलाफ बिना खाता खोले आउट

Glenn Maxwell golden duck: ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मेक्सवेल का बल्ला एक बार फिर से खामोश रहा है। लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे ग्लेन मेक्सवेल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। वे मैच में रन तो छोड़िए खाता तक नहीं खोल पाए।

ग्लेन मेक्सवेल (फोटो- Cricket australia)

Glenn Maxwell golden duck: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 9वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की टक्कर ओमान से हो रही है। वेस्टइंडीज के बारबाडोस में आयोजित मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन मेक्सवेल एक बार फिर से कुछ कमाल नहीं कर पाए। मेक्सवेल का आईपीएल 2024 का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा और वे बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने संभली हुई शुरुआत की। टीम ने पहले 6 ओवर में केवल 37 रन बनाए। टीम को इस दौरान ट्रेविस हेड के रुप में एक बड़ा झटका भी लगा। इसके बाद डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पारी को संभाला। 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान आउट हो गए। ऐसे में टीम मुश्किल में थी और साझेदारी की जरूरत थी। ऐसे में मेक्सवेल आए। उनसे सभी को काफी उम्मीदें थी लेकिन वे फेल रहे और पहली ही गेंद पर आउट हो गए।

आकिब इलियास ने पकड़ा हेरतंगेज कैच

ग्लेन मेक्सवेल के विकेट में गेंदबाज मेहरान के अलावा कप्तान आकिब इलिसाय का भी खास योगदान रहा। मेहरन की गेंद पर मेक्सवेल ने कवर्स की ओर शॉट मारना चाहा। गेंद गैप में से निकल रही थी लेकिन आकिब इलियास दौड़कर आए और नीचे कूदकर एक बेहतरीन कैच लपका। इस कैच को देखकर हर कोई हैरान रह गया।

End Of Feed