Video: हार्दिक पांड्या का घर पर ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत, पत्नी नताशा नहीं आईं नजर
Hardik Pandya grand welcome at home: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का खास योगदान रहा। आखिरी ओवर में मैच पलट दिया था ऐसे में उनका अपने घर पहुंचते ही जमकर स्वागत हुआ है।
हार्दिक पांड्या (फोटो- X)
Hardik Pandya grand welcome at home: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने द.अफ्रीका को मात देकर 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इस जीत के बाद से ही देश भर में जश्न का माहौल है और खिलाड़ियों के स्वागत में सारे लोग पलकें बिछाए बैठे हैं। वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत के मुख्य हीरो हार्दिक पांड्या बनकर उभरे थे। उन्होंने आखिरी ओवर में मैच पलट दिया था ऐसे में उनका अपने घर पहुंचते ही जमकर स्वागत हुआ है।
ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी से मुलाकात और मुंबई में विक्ट्री परेड के बाद अब विश्व विजेता खिलाड़ी अपने-अपने घरों पर पहुंच रहे हैं जहां पर उनका जमकर स्वागत हो रहा है। हार्दिक पांड्या वैसे तो गुजरात के रहने वाले हैं लेकिन उनका घर मुंबई में है। ऐसे में जब वे घर पहुंचे तो उनके पड़ोसियों ने जमकर स्वागत किया।
हार्दिक का धमाकेदार स्वागत
वर्ल्ड कप जीत के बाद पहली बार घर पहुंचे हार्दिक को ढोल और संगीत की धूम के बीच उनके पड़ोसियों ने गले लगाया, जो उन्हें भारत की ऐतिहासिक जीत और टीम की सफलता में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए बधाई देना चाहते थे। उनके साथ उनके भाई कृणाल पांड्या भी नजर आए जो कि काफी खुश नजर आ रहे थे। हार्दिक को सभी लोगों ने घेरा हुआ था और उनका घर पहुंचना भी मुश्किल नजर आ रहा था लेकिन इसके बावजूद उनके चेहरे पर हंसी थी।
नताशा नहीं आईं नजर
हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों का तलाक भी हो सकता है। नताशा ने भारत की जीत के बाद से हार्दिक को एक बार भी बधाई नहीं दी है। वे अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में भी हार्दिक के साथ नहीं गई थी। वहीं उनकी घर वापसी पर स्वागत में भी वे नजर नहीं आई जिसने इन अफवाहों को और भी तूल दे दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited