VIDEO: हार्दिक पांड्या ने सीएसके के नए गेंदबाज के उड़ाए होश, एक ओवर में जड़ दिए 29 रन

Hardik Pandya smashes 29 runs: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार फॉर्म लगातार जारी है। हार्दिक ने हाल ही में सीएसके के नए गेंदबाज पर जमकर प्रहार किया है और चौकों-छक्कों की झड़ी लगाकर रख दी है। उनकी पारी की हर तरफ सराहना हो रही है।

Hardik pandya smat

हार्दिक पांड्या (फोटो- AP)

SMAT 2024: इंदौर के होलकर स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के तीसरे दौर में बड़ौदा और तमिलनाडु के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों में अर्धशतक जड़कर बड़ौदा को 222 रनों के विशाल लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने में मदद की और सुनिश्चित किया कि उनकी टीम ग्रुप बी में तीन मैचों में तीन जीत के साथ अजेय रहे।

जब बड़ौदा 16वें ओवर में 6 विकेट पर 152 रन बनाकर लड़खड़ा रहा था, तब हार्दिक पांड्या और राज लिंबानी क्रीज पर थे। क्रुणाल पांड्या की अगुआई वाली बड़ौदा को आखिरी 26 गेंदों में 70 रनों की जरूरत थी, तभी हार्दिक ने 17वें ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह पर जमकर प्रहार किया। हार्दिक ने युवा तेज गेंदबाज पर 4 लगातार छक्के और एक चौका जड़कर 29 रन बटोरे।

हार्दिक ने ऐसे की कुटाई

हार्दिक ने गुरजपनीत पर हमला करते हुए निर्दयी रवैया अपनाया।मुंबई इंडियंस के कप्तान ने मैदान के हर हिस्से में छक्के जड़ते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया। हार्दिक ने लेग-साइड बाउंड्री पर दो बड़े शॉट लगाए और फिर कवर पर एक सनसनीखेज शॉट खेला जो बाउंड्री रोप के ऊपर से उड़ गया। बाद में गुरजपनीत द्वारा नो बॉल फेंकने के बाद हार्दिक ने फ्री हिट पर भी छक्का जड़ दिया। बड़ौदा के खिलाड़ी ने आखिरी गेंद पर चौके साथ ओवर को समाप्त किया।

शानदार लय में हार्दिक पांड्या

क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में खेल रहे हार्दिक ने तीन पारियों में 74*, 41* और 69 रन बनाए हैं। इतने ही मैचों में 3 जीत के साथ बड़ौदा अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है। उनके खाते में +0.437 के मजबूत NRR पर 12 अंक हैं। उनके बाद तमिलनाडु का स्थान है, जिसने 3 मैचों में 2 जीत हासिल की हैं। बड़ौदा का अगला मैच शुक्रवार (29 नवंबर) को त्रिपुरा से होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited