Video: इस एक रनआउट ने तोड़ दिया नेपाल के लाखों फैंस का दिल, बल्लेबाज को भी नहीं हुआ यकीन

Nepal runout Video: द.अफ्रीका के खिलाफ नेपाल को एक रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार में हेनरी क्लासेन द्वारा मैच की अंतिम बॉल पर किए गए रनआउट का खास योगदान रहा। इसके चलते नेपाल का टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में खेलने का सपना टूट गया।

नेपाल रनआउट (फोटो- X)

Nepal runout Video: दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को सेंट विंसेंट के किंग्सटाउन के अर्नोस वेले ग्राउंड में खेले गए ' पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के 31वें मैच में नेपाल को 1 रन से हरा दिया। प्रोटियाज ने मैच की आखिरी गेंद पर नेपाली बल्लेबाज गुलशन झा को रन आउट करके 115 रनों के कुल स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया। ये रनआउट मैच में टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। रोहित पौडल की टीम को आखिरी गेंद पर 2 रनों की जरूरत थी लेकिन क्लासेन की फुर्ती के आगे वे फेल हो गए।

नेपाल पर जीत दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा टूर्नामेंट में चौथी जीत थी और चार मैचों में आठ अंकों के साथ एडेन मार्करम की अगुवाई वाली टीम ग्रुप डी की अंक तालिका में शीर्ष पर रही। जीतना नेपाल के लिए बेहद जरूरी था। टीम ने पहला मैच गंवा दिया था और उसका दूसरा मुकाबला बारिश के चलते धूल गया था। ऐसे में उनके पास सुपर-8 में पहुंचने का आखिरी मौका आज था। लेकिन इसे भी वे अंतिम ओवर में गंवा दिए। अब नेपाल अगर आखिरी मैच जीत भी जाता है तो वह केवल 3 अंकों तक ही पहुंच पाएगा।

इस रनआउट ने तोड़ दिया दिल

नेपाल और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला काफी करीबी रहा और यह नेपाल के पक्ष में भी जा सकता था, लेकिन मैच की आखिरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन के शानदार रन आउट की बदौलत प्रोटियाज एक बड़े उलटफेर से बच गया। क्लासेन ने क्विंटन डी कॉक से गेंद ली और नॉन-स्ट्राइकर छोर पर झा को रन आउट कर प्रोटियाज की जीत सुनिश्चित की।

End Of Feed