IPL 2024 Opening Ceremony LIVE Telecast: थोड़ी देर में शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी, जानें कब और कैसे देखें लाइव

IPL 2024 Opening Ceremony Live TV Telecast, TATA IPL Season 17th Online Streaming App and website:: आईपीएल का इंतजार अब खत्म होने गया है। टूर्नामेंट के 17वें सीजन का आगाज शुक्रवार को होने वाला है। मुकाबले से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। आइए जानते हैं कि आप ओपनिंग सेरेमनी को कब और कहां लाइव देख सकते हैं और इसमें कौन-कौन से सितारे नजर आने वाले हैं।

कब और कहां देखें आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी।

Watch IPL 2024 Opening Ceremony LIVE TV Telecast, Online Streaming: आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज शुक्रवार को होने जा रहा है। टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन और डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु (CSK vs RCB) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले फिल्मी सितारों के नाम का भी ऐलान हो चुका है। आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने आधिकारिक रूप से ओपनिंग डे पर परफॉर्म करने वाले सितारों के नाम का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट के ओपनिंग डे पर बॉलीवुड स्टार अक्षर कुमार, टाइगर श्रॉफ के अलावा एआर रहमान और सोनू निगम अपना परफॉर्मेस देंगे। आइए जानते हैं कि आप ओपनिंग सेरेमनी के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को कब और कहां लाइव देख सकते हैं।

आईपीएल 2024 ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन कब होगा? (IPL 2024 Opening Ceremony Date)

आईपीएल 2024 ओपनिंग सेरेमनी का आयोजप 22 मार्च 2024 यानी शुक्रवार को होगा।

आईपीएल 2024 ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन कितने बजे शुरू होगा? (IPL 2024 Opening Ceremony Time)

आईपीएल 2024 ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन शाम 6.30 बजे से शुरू होगा। यह कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चलेगा।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज