IU vs MS Final LIVE Telecast: जानिए कब और कहां खेला जाएगा PSL का खिताबी मुकाबला, भारत में यहां देख सकते हैं लाइव

PSL Final 2024, ISL VS MUL Final Match LIVE Telecast Match Online Today: पाकिस्तान सुपर लीग (pakistan Super league 2024) के खिताबी मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना मुल्तान सुल्तान से होगा। इस रोमांचक मुकाबले को भारत में कब और कहां देख सकते हैं, यहां जानिए।

इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाए्गा। (फोटो- Pakistan Super League Twitter)

ISL VS MUL Final Match 2024, Islamabad United vs Multan Sultans PSL 2024 Final Match LIVE Telecast Match Online Today: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान में टी20 मुकाबले का रोमांच जारी है। पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League 2024) को राेमांच अंतिम मोड़ पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना मुल्तान सुल्तान की टीम से होगा। वहीं, अगर दोनों टीमों के लीग मुकाबले के प्रदर्शन पर नजर डालें तो मुल्तान सुल्तान की टीम का दबदबा देखने को मिला था। मुल्तान सुल्तान की टीम को लीग मुकाबले में दौरान 10 में से 7 मैचों में जीत मिली थी और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। टीम 14 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी। वहीं, इस्लामाबाद यूनाइटेड के प्रदर्शन की बात करें तो टीम को 10 मैचों में से 5 में जीत मिली थी और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा बारिश के कारण एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका था। टीम कुल 11 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी।

इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान के बीच फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा? (Islamabad United vs Multan Sultans PLS 2024 Final Match Date)

इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान के बीच फाइनल मुकाबला 18 मार्च 2024 यानी सोमवार को खेला जाएगा।

इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान के बीच फाइनल मुकाबला कितने बजे शुरू होगा? (Islamabad United vs Multan Sultans PLS 2024 Final Match Time)

इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान के बीच फाइनल मुकाबला रात 9.30 बजे से शुरू होगा।

End Of Feed