VIDEO: बुमराह ने उड़ाए सैम कोंस्टास के होश, सेलिब्रेशन से जीत लिया फैंस का दिल

Jasprit Bumrah vs Sam Konstas: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज और टेस्ट के नंबर एक बॉलर जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास की हालत खराब कर दी है। उन्होंने सैंम को क्लीन बोल्ड कर दिया है और सभी के होश उड़ा दिए हैं।

jasprit bumrah sam konstas

जसप्रीत बुमराह सैम कोंस्टास (फोटो- AP)

Jasprit Bumrah vs Sam Konstas: जसप्रीत बुमराह नई गेंद से अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं।मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज ने सैम कोंस्टास के खिलाफ अपनी जंग जीत ली है। उन्होंने 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को पारी की शुरुआत में ही आउट कर दिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय प्रशंसकों ने इस जीत से खूब खुशी मनाई। उनका सेलिब्रेशन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

कोंस्टास, जिन्होंने पहली पारी में आक्रामक प्रदर्शन करके भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर दबदबा बनाया था, दूसरी बार अपने प्रदर्शन को दोहराने में असमर्थ रहे। उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करते हुए कोंस्टास ने बुमराह और उनके नए साथी आकाश दीप की आक्रामक गेंदों का सामना किया। वे क्रीज पर अपने थोड़े समय के प्रवास में केवल 18 गेंदों तक टिके रहे।

बुमराह ने ऐसे बनाया शिकार

मराह ने सीम गेंदबाजी में मास्टरक्लास प्रदर्शन किया। उन्होंने 7वें ओवर में एक तेज इन-कटर बनाया। अच्छी लेंथ पर पिच की गई गेंद कोंस्टास के बल्ले और पैड के बीच से वापस आती हुई ऑफ-स्टंप के ऊपरी हिस्से को छूती हुई गई। युवा बल्लेबाज़ हैरान रह गया और बुमराह ने विकेट लेने का जश्न शानदार अंदाज़ में मनाया।

बुमराह के सेलिब्रेशन के पीछे का राज

जसप्रीत बुमराह का इशारा मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन पर कोंस्टास की अपनी हरकतों की ओर सीधा इशारा था जब ऑस्ट्रेलियाई ने बाउंड्री रोप के पास फील्डिंग करते हुए भीड़ को इकट्ठा करने की कोशिश की थी। खास तौर पर विराट कोहली के विकेट के बाद कोंस्टास हाथ ऊपर करके जनता को चियर करने को कह रहे थे। ये बात बुमराह के जहन में थी और विकेट लेने के बाद ही उन्होंने कोंस्टास की ओर इशारा किया।

बुमराह का सीरीज का 26वां विकेट

कोंस्टास की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बर्मा ने सीरीज़ में अपने विकेटों की संख्या 26 तक पहुंचा दी। भारतीय उप-कप्तान अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर हैं, उन्होंने गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया और उसका भार उठाया, जो एक इकाई के रूप में काम नहीं कर रहा है।रविवार की सुबह भारत का प्रदर्शन शानदार रहा और विराट कोहली को फ़ील्ड में बदलाव करते और टीम को नियंत्रित करते हुए देखा गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited