VIDEO: बुमराह ने उड़ाए सैम कोंस्टास के होश, सेलिब्रेशन से जीत लिया फैंस का दिल

Jasprit Bumrah vs Sam Konstas: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज और टेस्ट के नंबर एक बॉलर जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास की हालत खराब कर दी है। उन्होंने सैंम को क्लीन बोल्ड कर दिया है और सभी के होश उड़ा दिए हैं।

जसप्रीत बुमराह सैम कोंस्टास (फोटो- AP)

Jasprit Bumrah vs Sam Konstas: जसप्रीत बुमराह नई गेंद से अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं।मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज ने सैम कोंस्टास के खिलाफ अपनी जंग जीत ली है। उन्होंने 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को पारी की शुरुआत में ही आउट कर दिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय प्रशंसकों ने इस जीत से खूब खुशी मनाई। उनका सेलिब्रेशन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

कोंस्टास, जिन्होंने पहली पारी में आक्रामक प्रदर्शन करके भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर दबदबा बनाया था, दूसरी बार अपने प्रदर्शन को दोहराने में असमर्थ रहे। उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करते हुए कोंस्टास ने बुमराह और उनके नए साथी आकाश दीप की आक्रामक गेंदों का सामना किया। वे क्रीज पर अपने थोड़े समय के प्रवास में केवल 18 गेंदों तक टिके रहे।

बुमराह ने ऐसे बनाया शिकार

मराह ने सीम गेंदबाजी में मास्टरक्लास प्रदर्शन किया। उन्होंने 7वें ओवर में एक तेज इन-कटर बनाया। अच्छी लेंथ पर पिच की गई गेंद कोंस्टास के बल्ले और पैड के बीच से वापस आती हुई ऑफ-स्टंप के ऊपरी हिस्से को छूती हुई गई। युवा बल्लेबाज़ हैरान रह गया और बुमराह ने विकेट लेने का जश्न शानदार अंदाज़ में मनाया।

End Of Feed