IPL 2024: बॉल ब्वॉय का कैच देख जोंटी रोड्स भी हैरान, मैच के बाद लिया इंटरव्यू, देखें VIDEO

Ball Boy catch stuns Jonty Rhodes: आईपीएल 2024 में जहां कई टीमों का फील्डिंग का स्तर खराब रहा है और बड़े-बड़े फील्डर्स कैच छोड़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान एक बॉल ब्वॉय ने बेहतरीन कैच पकड़कर सभी का दिल जीत लिया है।

Jonty rhodes

जोंटी रोड्स ने लिया बॉल ब्वॉय का इंटरव्यू (फोटो- IPL)

Ball Boy catch stuns Jonty Rhodes: आईपीएल 2024 इस साल एक एक्शन से भरपूर रोमांच रहा है, जिसमें ड्रामा और विवाद भी काफी मात्रा में है। इस सीजन में जहां कई टीमों का फील्डिंग का स्तर खराब रहा है और बड़े-बड़े फील्डर्स कैच छोड़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान एक बॉल ब्वॉय ने बेहतरीन कैच पकड़कर सभी का दिल जीत लिया है। यहां तक की अपनी फील्डिंग के लिए दुनियाभर में फेमस जोंटी रोड्स भी इस युवा की फील्डिंग स्कील्स देखकर खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने पहले तालियां बजाईं वहीं बाद में बॉल ब्वॉय का इंटरव्यू भी लिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एलएसजी के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर बॉल बॉय ने बाउंड्री रस्सियों के पास एक शानदार कैच लपका, जिसे देखकर किसी भी क्रिकेट प्रशंसक को ईर्ष्या हो जाएगी। वैभव अरोड़ा ने ऑफ के बाहर एक छोटी डिलीवरी भेजी और फिर मार्कस स्टोइनिस ने थर्ड मैन क्षेत्र के ऊपर से अपर कट का प्रयास किया। गेंद सीमा रेखा के पार छक्के के लिए चली गई और फिर बॉल ब्वॉय ने कैच पूरा किया और जश्न मनाते हुए मुस्कुराए।

जोंटी रोड्स का फैन है बॉल ब्वॉय

मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद टीम के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने बॉल ब्वॉय को अपने पास बुलाया और उसका इंटरव्यू लिया। बॉल ब्वॉय का नाम अथर्व है और उसने बताया कि वह जोंटी रोड्स का बड़ा फैन है और उनकी फील्डिंग देखकर बहुत कुछ सीखा है। अथर्व से कैचिंग स्टाइल पर रोड्स ने सवाल किया तो उसने बताया कि वह प्रेक्टिस करता है और इसी से बेहतर हुआ है।

लखनऊ सुपर जायंट्स को मिली हार

एलएसजी को रविवार को लखनऊ में केकेआर के खिलाफ 98 रन से हार का सामना करना पड़ा। 236 रनों का पीछा करते हुए, एलएसजी 16.1 ओवर में 137 रन पर सिमट गई, जिसमें केकेआर के लिए हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने क्रमशः तीन-तीन विकेट लिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited