VIDEO: मार्नस लाबुशेन बने तेज गेंदबाज, अजीबोगरीब फील्डिंग जमाकर अंपायर को भी कर दिया हैरान

Marnus Labuschagne amazing field setting: ऑस्ट्रेलिया के सबसे चुलबुले क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन हमेशा अपनी हरकतों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। उन्होंने हाल ही मे ऑस्ट्रेलिया के एक डोमेस्टिक टूर्नामेंट में अनोखी फील्ड जमाकर सभी को हैरान कर दिया है यहां तक कि अंपायर भी इसे देखकर चौंक गए हैं।

मार्नस लाबुशेन ने जमाई अनोखी फील्डिंग (फोटो- X)

Marnus Labuschagne amazing field setting: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख घरेलू रेड-बॉल टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के शुरुआती दौर में क्वींसलैंड की अगुआई करते हुए अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। लाबुशेन ने पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वींसलैंड के लिए आक्रामक रुख अपनाया और अपने तीन ओवर के मजेदार गेंदबाजी स्पैल में दर्शकों के साथ-साथ अंपायर का भी जमकर मनोरंजन कर दिया।

टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी क्वींसलैंड ने शानदार शुरुआत की और माइकल नेसर ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया। नेसर ने कैमरून बैनक्रॉफ्ट (0), जेडन गुडविन (0) और मिशेल मार्श (13) के बड़े विकेट चटकाए, इससे बाद स्पिनर मिशेल स्वेपसन ने हिल्टन कार्टराइट को 38 रन पर आउट करके चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी को तोड़ा। हालांकि बाद में जोश इंग्लिश टिक गए और ऐसे में मार्नस लाबुशेन ने खुद को अटैक में लाकर कुछ नया करने का फैसला किया।

लाबुशेन ने जमाई अनोखी फिल्डिंग

पहले दिन मुकाबले के 66वें ओवर में, लाबुशेन ने अपना दूसरा ओवर फेंकते हुए, अपने एक साथी को अंपायर के ठीक पीछे खड़ा होने के लिए कहा, जिससे एक अनोखी फील्डिंग सेट हो गई। यह न तो मिड-ऑन था और न ही मिड-ऑफ पोजिशन। ऑन-फील्ड अंपायर हैरान रह गया जब उसने पीछे मुड़कर देखा कि उसके ठीक पीछे एक फील्डर खड़ा है। इसके बाद लाबुशेन ने अपना विचार बदला, फील्डर को खींचा और उसे अंपायर के बाईं ओर ले गए। इसका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है।

End Of Feed