MI VS UPW LIVE Telecast: मुंबई बनाम यूपी का रोमांचक मुकाबला आज, यहां देख सकते हैं लाइव मैच

WPL 2024, MI VS UPW W LIVE Telecast Match Online Today: विमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier league) के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामन यूपी वॉरियर्स की टीम से होगा। जानिए यह रोमांचक मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला आज।

MI VS UPW W LIVE Telecast Match Online Today: विमेंस प्रीमिय लीग (WPL 2024) में गुरुवार (07 मार्च 2024) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Women) का सामना यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz Women) से होगा। टूर्नामेंट के नॉकआउट में बने रहने के लिए दोनों टीमों को मुकाबला जीतने की जरूरत है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Women) की टीम 6 अंक के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर है, जबकि यूपी वॉरियर्स की टीम 4 अंक के साथ टेबल में मुंबई इडियंस से एक पायदान नीचे यानी चौथे नंबर पर रहेगी। मुंबई इंडियंस (MIW) की टीम मौजूदा सीजन में कुल 5 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें से टीम को 3 मुकाबलों में जीत और दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं यूपी वॉरियर्स (UPWW) के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं। टीम ने अभी तक 5 टेस्ट मैचों में से 2 मैचों में जीत मिली है और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा? (Mumbai Indians vs UP Warriorz Women Date)

मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला 07 मार्च 2024 यानी गुरुवार को खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला कितने बजे शुरू होगा? (Mumbai Indians vs UP Warriorz Women Time)

मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज