होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Video: चाय पीने में व्यस्त था पाकिस्तानी क्रिकेटर, स्टेडियम में ही छोड़कर चली गई टीम बस

Pakistan Team left Mohammad Nawaz at Stadium: पाकिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नवाज के साथ न्यूजीलैंड में एक मजेदार घटना हो गई। इसका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है।

Mohammed NawazMohammed NawazMohammed Nawaz

मोहम्मद नवाज (फोटो- Twitter)

Pakistan Team left Mohammad Nawaz at Stadium: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पांच मैचों की T20I श्रृंखला को अच्छे नोट पर समाप्त किया। उन्होंने पांचवां टी20 42 रनों से जीत लिया। जब वे अपनी टीम बस से निकल रहे थे तो मोहम्मद नवाज के साथ एक मजेदार घटना घटी। दरअसल जल्दबाजी में उन्हें टीम ने बाहर छोड़ दिया क्योंकि वह चाय पीने में व्यस्त थे। मेन इन ग्रीन ने हालांकि ये श्रृंखला 1-4 से गंवा दी।

मोहम्मद नवाज़ पहले दो टी20I में नहीं खेले क्योंकि टीम आमेर जमाल को मौका देना चाहती थी। हालांकि, उन्हें तीसरे टी20I में एकादश में चुना गया जहाँ उन्होंने बल्ले से 28(15) रन बनाए और गेंद से एक विकेट लिया। उन्होंने चौथे टी20ई में भी 21(9) का स्कोर बनाया और टीम का कुल स्कोर 150 के पार पहुंचाया और फिर आखिरी टी20ई में 2/18 का स्कोर लेकर अपनी टीम को मैच जीतने में मदद की।

नवाज को छोड़कर चली गई टीम

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें देखा जा सकता है कि मोहम्मद नवाज आराम से चाय का मजा ले रहे थे तभी अचानक उन्हें लिए बिना ही टीम बस आगे बढ़ गई। इसके बाद वे उसके पीछे आवाज देते दिखाई दिए। बस छूटने के बाद वे किसी खिलाड़ी को कॉल भी करते हैं। ये मजेदार वीडियो हर तरफ जमकर शेयर किया जा रहा है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज