Video: 'अगर आप खुद पर विश्वास करते हैं तो..' 430 दिन बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी ने फैंस को किया मोटिवेट

Mohammed Shami Motivation Video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए आज का दिन बेहद खास है। वे भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में वापसी करने वाले हैं। ये उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 430 दिन बाद दमदार वापसी हो रही है।

मोहम्मद शमी (फोटो- ANI)

Mohammed Shami Motivation Video: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज 22 नवंबर 2025 को खेला जाने वाला है। इस मुकाबले का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में किया जाएगा। ये मैच भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए बेहद खास है जो कि 430 दिन बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। मैच की शुरुआत से पहले शमी का एक वीडियो बीसीसीआई द्वारा शेयर किया गया है जिसमें वे फैंस को अपनी दर्द की और वापसी की कहानी बता रहे हैं।

चोट के चलते शमी कई द्विपक्षीय श्रृंखलाओं से चूक गए और पुरुष टी20 विश्व कप 2024 और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में नहीं खेल सके। बुधवार को, बीसीसीआई ने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें शमी पतंग उड़ाते हुए और यह बताते हुए देखे जा सकते हैं कि वह अपनी चोट से कैसे उबरे।

शमी ने फैंस को दिया खास मंत्र

शमी ने इस वीडियो में कहा कि "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पतंग उड़ाना है, गेंदबाजी करना है या कार चलाना है, अगर आप मजबूत हैं और खुद पर विश्वास करते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि आपको कोई फर्क पड़ेगा। देखिए 15 साल बाद भी मैं यह पतंग उड़ाने में सक्षम हूं। इसलिए, किसी भी काम के लिए आत्मविश्वास बहुत जरूरी है।"

End Of Feed