Video: मोहम्मद सिराज को नन्हे फैन ने दिया बेस्ट फील्डर का मेडल, कोहली-रोहित का रिएक्शन वायरल

Mohammed Siraj receives best fielder medal: टीम इंडिया ने बुधवार को नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड पर आठ विकेट से जीत के साथ टी20 विश्व कप 2024 के अपने सफर की शुरुआत की। इस जीत के बाद मैच में अपनी फील्डिंग से इंप्रेस करने वाले खिलाड़ी को एक मेडल दिया गया।

मोहम्मद सिराज (फोटो- Screengrab/bcci)

Mohammed Siraj receives best fielder medal: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को धूल चटा दी। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम केवल 96 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं इस छोटे से लक्ष्य को भारत ने 12.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। मैच में भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग भी दमदार रही। ऐसे में इसे सराहने के लिए एक बार फिर से फील्डिंग कोच द्वारा बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया। हालांकि मेडल के विजेता का नाम सुनकर रोहित-कोहली अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मेन इन ब्लू ने आयरिश टीम को 96 रन पर रोक दिया। जहां हार्दिक ने तीन विकेट लिए, वहीं बुमराह ने तीन ओवर में 2/6 का आंकड़ा दर्ज किया, जिसमें एक मेडन भी शामिल था।
भारत को रन चेज के दौरान कुछ शुरुआती दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जब विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक और ऋषभ पंत के उपयोगी योगदान की बदौलत एशियाई दिग्गज टीम ने आसानी से फिनिशिंग लाइन पार कर ली।
End Of Feed