NZ vs AUS 2nd Test Match Live Telecast: ऑस्ट्रेलिया वर्सेस न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट मैच का सीधा लाइव प्रसारण, Live टेलीकास्ट से जुड़ी हर जानकारी

NZ vs AUS 2nd Test Match, New Zealand Banaam Australia Test LIVE TV Telecast Channel In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज अब अपने अंत की ओर बढ़ गई है और आखिरी टेस्ट मैच 8 मार्च 2024 से खेला जाने वाला है। मेजबान न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट में क्राइस्टचर्च के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम से टकराएगी। (When and Where to watch NZ vs AUS 1st Test Live In India) यहां जानिए इस दूसरे टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट भारत में कब और कहां देख सकते हैं।

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

New Zealand Banaam Australia 2nd Test LIVE TV Telecast Channel in India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच शुक्रवार से खेला जाने वाला है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने विशाल जीत दर्ज करके बढ़त हासिल कर ली थी। न्यूजीलैंड की टीम दूसरे टेस्ट मैच में टिम साउथी की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी और ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने चैंपियन कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में खेलेगी।

न्यूजीलैंड और मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच टेस्ट इतिहास काफी पुराना रहा है और दोनों टीमों की प्रतिद्वंद्विता फैंस को काफी पसंद भी आती है। आईपीएल के लिए भारत आने से पहले दोनों ही टीम के कई खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के जरिए खुद को फिट रखने का पूरा प्रयास करेंगे, आइए अब जानते हैं दूसरे टेस्ट मैच से जुड़ी खास बातें।

AUS vs NZ Head to Head in Test Cricket: कौन किस पर भारी?

मेजबान न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 61 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने इन 61 मुकाबलों में 35 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 8 मैच जीत सकी है और 18 मैच ड्रॉ रहे हैं। न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में आखिरी बार 2011 में जीत मिली थी।

End Of Feed